Home » छत्तीसगढ़ » वन बूथ 20 यूथ फार्मूले को देश भर में लागू करने की तैयारीः उमेश घोरमोड़े

वन बूथ 20 यूथ फार्मूले को देश भर में लागू करने की तैयारीः उमेश घोरमोड़े

👤 admin5 | Updated on:8 May 2017 11:38 AM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

रायपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा पदेशभर के लगभग 4500 बूथों में एक बूथ 20 यूथ के अपने लक्ष्य पर निरंतर कार्य कर रही है।भाजयुमो के मीडिया पभारी उमेश घोरमोड़े ने बताया कि छत्तीसगढ़ भाजयुमो के शक्पिकेन्द पवास एवं कार्य योजना की राष्ट्रीय कार्यसमिति में भी बीते दिनों सराहना की गई और आगामी मिशन 2018 के मद्देनजर शक्पिकेन्दों का पवास एवं पत्येक बूथ में 20 यूथ की तैनाती को अतिमहत्वपूर्ण बताया गया और जल्द देशभर में इसी पार्मूले को लागू करने की भी तैयारी है ।

इसी कड़ी में भाजयुमो के पदेश उपाध्यक्ष पबल पताप सिंह, भाजयुमो जिला अध्यक्ष राजेश पांडेय रविवार को राजधानी रायपुर के बिरगांव मंडल पवास पर पहुंचे और विभिन्न शक्पि केंदों एवं बूथों का सघन दौरा किया । बूथों में वन बूथ 20 यूथ की समीक्षा की और युवाओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। पदेश उपाध्यक्ष पबल पताप सिंह ने बूथों तक डॉ. रमन सिंह की भाजपा सरकार की उपलब्धियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को जनसामान्यतक पहुँचाने, विभिन्न योजनाओं एवं रमन सरकार के साथ साथ केंद की नरेंद मोदी सरकार की संवेदनशीलता एवं जनकल्याणकारी नीति, से अवगत करवाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ पदेश में विगत 13 वर्षों में डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में जो ऐतिहासिक विकास कार्य हुए है ये ही हमारी शक्पि है और इन्ही विकास कार्यों को और उपलब्धियों को पत्येक बूथ के मेरे युवा साथीयों घर-घर, गली-गली, नुक्कड़-नुक्कड़, बाजार- बाजार, व्यक्पि -व्यक्पि,परिवार- परिवार, समाज- समाज, शहर- शहर, गाँव-गावँ तक पहुँचाने का काम हम सभी युवा साथियों को मिल कर करना है।

पदेश के अंदर भाजपा की पुनः सरकार बनाना है जीत का चौका हमे लगाना है और चौथी बार छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनाकर हमे इतिहास बनाना है।उमेश घोरमोड़े ने बताया कि बिरगांव मंडल कार्यकर्ताओं में जूनियर जूदेव के आगमन से अदभुत उत्साह देखते बनता था पबल पताप सिंह जूदेव के आते ही कार्यकर्ता जय जूदेव -
जय जय जूदेव के नारे लगाने लगे और भाजयुमो मंडल अध्यक्ष ओमपकाश साहू के नेतृत्व में उनका आत्मीय स्वागत कियाइस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजेश पाण्डेय
, महामंत्रीद्वय सचिन मेघानी, अमित मैशेरी, जिला उपाध्यक्ष लखविंदर सिंह, सौरभ जैन, भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष तिवारी, उपाध्यक्ष मो. परहत, डेविड साहू, महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमती सुनीता वर्मा
, महिला आयोग की सदस्य श्रीमती पद्मा चंदाकर, संजय तिवारी, राजेश रिछारिया, योगेन्द वर्मा, एल्डरमैन हरिशंकर मिश्रा, बबलू शर्मा, भाजयुमो बीरगांव उपाध्यक्ष योगेश साहू, महामंत्री कोमल साहू , पवन तिवारी, भाजयुमो बीरगांव सोशल मीडिया पभारी विकास दुबे, बबलू शर्मा एवं युवा मोर्चा बीरगांव मंडल के कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।

Share it
Top