Home » छत्तीसगढ़ » मंदिर-मस्जिद और शिक्षा केंद के करीब से हटाए शराब दुकानें बृजमोहन अग्रवाल

मंदिर-मस्जिद और शिक्षा केंद के करीब से हटाए शराब दुकानें बृजमोहन अग्रवाल

👤 admin5 | Updated on:15 May 2017 11:54 AM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

रायपुर। पदेश के कृषि एवं सिंचाई मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने शासन द्वारा चलाए जा रहे लोक सुराज अभियान में रायपुर जिले की समीक्षा की। कलेक्ट्रेट में चार घंटे चली इस बैठक में उपस्थित अधिकारियों से उन्होंने कहा कि आप उस रायपुर जिले के विभागीय उच्चाधिकरी है जिसका जिला मुख्यालय पदेश की राजधानी रायपुर है। ऐसे में सारी सुविधा, करीब होने के कारण आपसे बेहतर काम किये जाने की अपेक्षा है। अपसर यहां ऐसा काम करें कि पदेश के अन्य जिलों के लिए वह अनुकरणीय हो। अभी लोकसुराज अभियान में 81 हजक्वार 252 आवेदन रायपुर जिले में आये है। ऐसे में पदेश सरकार की मंशानुरूप समयबद्ध तरीके से उन सभी आवेदनों का समाधान करेंगे तो निश्चित ही एक विश्वास जन-जन में जगेगा।इस महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने अनुपस्थित रहे सीएसईबी के चीप इंजीनियर,नाप तौल विभाग सहित 3 विभागों के अपसरों को शो काज नोटिस जारी करने के निर्देश कलेक्टर को दिए।अग्रवाल ने सर्वपथम पेयजल के बारे में पीएचई के अपसरों चर्चा की। इस दौरान जिले की 8022 बोर में से 263 में पानी नही होने की बात सामने आयी। इन स्थानों पर 7 दिनों में पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश उन्होंने दिए। इस इस दौरान अग्रवाल ने कहा कि कई स्थानों में पानी टंकियां तो बनी हुई है पर उसका पूरी तरह से उपयोग हम नहीं कर पा रहे हैं । नगर निगम रायपुर क्षेत्र की बड़ी बड़ी पानी टंकियां पूरी तरह भर नहीं पाती है ।

जनता को इस वजह से गर्मी के मौसम में तकलीप झेलनी पड़ रही है। इस बात पर शहर के महापौर पमोद दुबे ने पीएचई से एक तकनीकी अधिकारी की मांग की। दुबे की मांग पर अग्रवाल ने सहमति जताते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से ही ईई रैंक के अधिकारी चौधरी को डेपुटेशन में नगर निगम में भेजे जाने पर अपनी सहमति जताई। इसी त्रढम में बताया गया कि लोक सुराज अभियान की समस्या समाधान शिविर में सीएसईबी को 770 आवेदन पाप्त हुए हैं जिसमें 158 शिकायतें हैं जो की लो वोल्टेज, ट्रांसपार्मर,खराबी, खंभों आदि की है। अग्रवाल ने 30 मई के भीतर पाप्त हुए सभी आवेदनों का समाधान करने का निर्देश विभाग को दिया।विशेष रूप से जनता की मांगों के अनुरूप 57 ट्रांसपार्मर 7 दिनों के भीतर लगाए जाने के निर्देश दिए गये। बैठक में उन्होंने कहा कि पंप कनेक्शन के लिए किसानों के सैकड़ों आवेदन बिजली विभाग में पेंडिंग है । बाकायदा डिमांड नोट देकर उनसे राशि जमा करवा ली गई है। बावजूद अब तक उन्हें पंप कनेक्शन न दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।बैठक में अग्रवाल ने पधानमंत्री आवास योजना पर भी जोर दिया और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इससे लाभन्वित किये जाने की बात कही।वर्तमान में इस योजना के तहत यहा 2400 मकान बनाये जा रहे है।

वन विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि खरून और महानदी के तट पर बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण की योजना बनाये। ऐसा करना आज की अवश्यकता है। मिट्टी का कटाव रुकेगा। जल, स्तर बढ़ेगा और वातावरण भी स्वच्छ होगा। इसके साथ ही उन्होंने रायपुर शहर के पमुख सड़कों में भी विभाग द्वारा वृक्षारोपण करने की बात कही। अग्रवाल ने कहा कि स्कूलों के मैदान बाउंड्रीवाल के लिए बड़ी राशि की आवश्यकता होती है। ऐसे में वन विभाग फैंसिंग कराकर मैदान के चारों ओर वृक्षारोपण करा दे। यह मैदान की सुरक्षा के लिए भी अच्छा होगा।

सिचाई विभाग की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि सिंचाई योजनाओं का 60त्न उपयोगी हम कर पा रहे हैं ।इसे बढ़ाने की जरूरत है इसके लिए हमें अतिरिक्प पयास करने पड़ेंगे। सर्वे कराकर किस स्ट्रक्पर में किस वजह से दिक्कत आ रही है यह जानकार उनका निदान करें। उन्होंने कहा कि मनरेगा मद से नाले के गहरीकरण काम किया जाए ताकि पानी को ज्यादा से ज्यादा रोककर उसका उपयोग किसान कर सके।

बैठक में रायपुर महापौर पमोद दुबे, बिरगांव महापौर अम्बिका यदु,जिला पंचायत अध्यक्ष शारदा वर्मा,कलेक्टर ओपी चौधरी,एसपी संजीव् शुक्ला सहित विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित थे।

मंदिर-मस्जिद और शिक्षा केंद के करीब से हटाए शराब दुकानें

समीक्षा के दौरान आबकारी विभाग से अग्रवाल ने कहा कि स्कूल-कॉलेज, मंदिर-मस्जिद, रिहायसी इलाकों के आस पास से शराब दुकान हटायी जाए। इस दौरान उन्होंने शंकर नगर मुख्य मार्ग और भाठागांव में स्थित शराब दुकानों का उल्लेख किया और इन्हें स्थानांतरित करने के निर्देश दिए।

शिकायत व मांग पंजी रखें अधिकारी

अग्रवाल ने कहा की जिले की पमुख अपसर शिकायत व् मांग पंजी बनाकर रखें । एक पंजी में मंत्रियों,सांसदों-विधायकों तथा दूसरे पंजी में अन्य जनपतिनिधियों के आये हुए पत्रों को दर्ज करें। और उस पर क्या कार्रवाई हुई यह पुरी बात लिखे। उन्होंने कहा कि पत्रों का जवाब देने की आदत सब को डाल लेनी चाहिए। जनता के कामों में हमारी जवाबदेही सुनिश्चित है। ऐसे में गंभीरता के साथ काम करना होगा।

संवेदनशील बने अपसर

खाद्य विभाग को 18607 आवेदन लोकसुराज अभियान के दौरान मिले है। गाँव में ज्यादातर नाम जोड़ने और शहर में ज्यादातर नए राशन कार्ड बनाने के आवेदन है। जिस पर उन्होंने 30 मई तक सभी पात्र लोगों के कार्ड बनाने के निर्देश दिए साथ ही कहा कि जिनका नही बन पा रहा है उसे आवश्यक रूप से सूचित करें कि उनके आवेदन में क्या कमियां है।

इसी पकार निराश्रित, विधवा, केंसर रोगी आदि के पेंशन संबंधी आवेदनों पर उन्होंने कहा कि अपसर संवेदनशीलता के साथ काम करें। बुजुर्गों जरूरतमंदों को एक कदम बढ़कर सहयोग करें। ऐसे आवेदनों पर 7 दिनों के भीतर काम पूर्ण हो जाना चाहिए।

अनावश्यक पकरण न बनाये राजस्व विभाग

अग्रवाल ने कहा कि राजस्व के मामलों में अनावश्यक पकरण न बनाया जाये। किन मामलों में केश दर्ज करना है किन में नही यह सुनिश्चित होना चाहिए। जनता को पेशी पर पेशी देने की आदत सुधारनी होगी। सूरज अभियान के दौरान पाप्त हुए नामांतरण, पमाणीकरण और डायवर्सन के आवेदन 30 मई तक निपटाए।

राशनकार्ड बनाने वाले ध्यान रखे राज्य में खाद्य सुरक्षा कानून लागू है

अग्रवाल ने कहा कि राशन कार्ड बनाने या सुधार के काम में खाद्य विभाग और निगम दोनों को तेजी लानी होगी। कोई पात्र व्यक्पि कही वंचित रह गया तो परिणाम बुरे भी हो सकते है। पदेश में खाद्य सुरक्षा कानून लागू है। जिसमे अनाज पदाय से वंचित रखने वाले को सजा का पावधान है।

चुनी हुई संस्था का सम्मान करें

जिला पंचायत अध्यक्ष शारदा वर्मा द्वारा अपसरों के रवैये की शिकायत पर अग्रवाल ने कहा कि जनता द्वारा चुनी हुई संस्था और उनके पतिनिधियों का सम्मान अपसरों को करना होगा। जिला पंचायत की बैठकों में सभी विभागों के अपसर मौजूद रहने चाहिए।

Share it
Top