Home » छत्तीसगढ़ » मुख्यमंत्री के निर्देश पर जनपद सीईओ का निलंबन आदेश जारी

मुख्यमंत्री के निर्देश पर जनपद सीईओ का निलंबन आदेश जारी

👤 admin5 | Updated on:15 May 2017 11:55 AM GMT

मुख्यमंत्री के निर्देश पर जनपद सीईओ का निलंबन आदेश जारी

Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

रायपुर। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह लोक सुराज अभियान के तहत अचानक गांवों में पहुंचकर योजनाओं की जमीनी हकीकत की जानकारी ले रहे हैं। मुख्यमंत्री डॉ सिंह आज रायपुर जिले के ग्राम केशला (आरंग विकासखंड) में हेलीकाप्टर से अचानक पहुंचे । ग्रामीणों ने मनरेगा की मजदूरी भुगतान नहीं होने की शिकायत मुख्यमंत्री से की। मुख्यमंत्री ने ग्रामाणों की शिकायत को गंभीरता से लिया और जनपद पंचायत आरंग के मुख्य कार्यपालन अधिकारी नेहरूल माहेश्वरी को तत्काल पभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के निर्देश पर त्वरित अमल करते हुए एक घंटे के भीतर मंत्रालय से माहेश्वरी का निलंबन आदेश जारी कर दिया गया। निलंबन की कार्रवाई पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा की गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास कार्यों में लापरवाही बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गड़बड़ी करने वाले अधिकारियों के खिलाप कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने तीन दिन के भीतर मजदूरों को उनकी मजदूरी का भुगतान करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। मुख्यमंत्री ने ग्राम केशला में आम के पेड़ की छांव में ग्रामीणों के बीच चौपाल लगाई। मुख्यमंत्री के गांव आने की खबर से उत्साहित बड़ी संख्या में ग्रामीण चौपाल पहुंचे। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों के साथ गांव की महिलाओं और बच्चों से बातचीत की। उन्होंने ग्राम वासियों से शौचालय निर्माण और शौचालय के उपयोग की जानकारी ली और ग्राम पंचायत केसला को 06 महीने के भीतर खुले में शौच मुक्प कराने का संकल्प दिलाया। मुख्यमंत्री ने कहा-मैं और मेरे अधिकारी लोक सुराज अभियान के तहत आप लोगों से बातचीत करने और समस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए आए हैं। उन्हेंने ग्रामीणों से चर्चा के दौरान राशन दुकानों से खाद्य सामग्री के वितरण, मनरेगा की मजदूरी भुगतान के साथ ही अन्य विकास कार्यो की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की मांग पर ग्राम केशला को अनेक सौगात दी। उन्होंने केशला में पेयजल की पमुख समस्याओं को दूर करते हुए नल-जल योजना की स्वीकृति पदान की। इसके साथ ही गांव के सतनामी पारा और यादव पारा में पांच-पांच लाख रूपए की लागत से मंगल भवन, दो वार्डो में पांच-पांच लाख रूपए की लागत से सीसी रोड, आंगनबाड़ी के अधूरे भवन को पूर्ण कराने के निर्देश भी मौके पर दिए। साथ ही ग्राम केशला में मुक्पिधाम के लिए 5 लाख रूपए की स्वीकृति भी दी। डॉ. सिंह ने ग्राम केशला में बच्चों व युवाओं के लिए 10 लाख रूपए की लागत से खेल मैदान बनाने की भी घोषणा की। ग्रामीणों द्वारा बार-बार पावरकट की समस्या बताने पर उन्होंने ग्राम केशला में अतिरिक्प ट्रांसपार्मर लगाने और विद्युत लाईन के विस्तार के लिए सर्वे कराने के निर्देश दिए।

साथ ही सतनामी पारा में ग्रामीणों की मांग पर पेयजल के लिए एक बोर कराने की स्वीकृति दी। इसी चौपाल में ग्राम अमोदी के ग्रामीण भी शामिल हुए। उनसे चर्चा के दौरान उनकी मांग पर अमोदी के मिडिल स्कूल में अहाता निर्माण और मंगल भवन के लिए 10 लाख रूपए की मंजूरी दी। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से उज्जवला योजना की जानकारी लेते हुए कहा कि इस वर्ष इस गांव में 100 गैस कनेक्शन स्वीकृत किए गए हैं।

इसी तरह अगले वर्ष भी अन्य हितग्राहियों को गैस कनेक्शन दिए जाएंगे। पधानमंत्री आवास योजना के तहत इस ग्राम में 14 हितग्राहियों को आवास मिलेंगे और अगले वर्ष भी अन्य पात्र हितग्राहियों को आवास दिए जाएंगे। इस अवसर पर मुख्य सचिव विवेक ढांड, मुख्यमंत्री के संयुक्प सचिव रजत कुमार, कलेक्टर ओ.पी. चौधरी, पुलिस अधीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला, सरपंच सोनिया साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Share it
Top