Home » छत्तीसगढ़ » रायपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए जनता को बनना होगा स्मार्ट : बृजमोहन

रायपुर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए जनता को बनना होगा स्मार्ट : बृजमोहन

👤 admin5 | Updated on:16 May 2017 11:46 AM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

रायपुर। पदेश के कृषि एवं सिंचाई मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने सुबह 6 बजे रायपुर में बिजली बंद नही किये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा है कि कुछ लोगों के कारण पूरी जनता को परेशान करना उचित नही है। जो लोग नल में टुल्लू पंप लगाकर पानी भर रहे है उन पर नगर निगम कार्रवाई करें, न की बिजली बंद कर जनता को हलाकान करें। उन्होंने यह निर्देश लोक सुराज अभियान के तहत आयोजित समस्या समाधान शिविर में विभागीय अपसरों को दिये है। इस समाधान शिविर में नदारद रहे 10 विभागों के अपसरों को भी सोकाजक्व नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए है। यह शिविर सपे शाला मैदान में आयोजित हुआ।

अग्रवाल ने शिविर में लगे समस्त शासकीय विभागों के स्टालों का निरीक्षण किया। वहा पर कितनी शिकायतें और मांगे आयी है उसकी जानकारी पाप्त की। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के स्टॉल भी वे पहुंचे और अपना ब्लड टेस्ट भी कराया।

इस अवसर पर उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए अग्रवाल ने कहा कि पदेश की राजधानी अपने रायपुर शहर को स्मार्ट सिटी बनाने में हम नागरिकों को भी अपना योगदान सुनिश्चित करना होगा। हमारा शहर स्वच्छ और सुन्दर होगा तो हमारी एक अच्छी पहचान देश-पदेश में बनेगी। हमे कचरा सड़कों पर फेंकने की बजाय नियत स्थान पर कचरा डालने की आदत बनानी होगी। इस दौरान उन्होंने रायपुर के 1 हजक्वार कूड़ादान विधायक निधि से देने की घोषणा की। इस अभियान पर अग्रवाल ने कहा कि वैसे तो हम साल भर जनता की सेवा में जुटे रहते है परंतु एक बार इस अभियान के तहत हम भी परीक्षा देने के उद्देश्य से उनके समक्ष पहुँचते है। और अपने कामों की उनसे चर्चा करते है। इस अभियान को जनता का पुरा सहयोग और समर्थन मिलना हमारी इस सपलता को पदर्शित करता है। शिविर के दौरान पेयजल की शिकायत सामने आयी। जिस पर उन्होंने कहा कि पेयजल की कमी नही है, व्यवस्था दुरुस्त नही हो पाने के कारण दिक्कत हो रही है। टंकियां बड़ी-बड़ी बन गई है, परंतु उसमे भराव पुरा नही हो पा रहा है।

उन्होंने निगम आयुक्प रजत बंसल से कहा कि पीएचई और निगम के अधिकारियों की संयुक्प टीम बनाकर इस समस्या का समाधान 30 मई तक करें।इस अवसर पर नगर निगम के सभापति पपु ल्ल विश्वकर्मा, नेता पतिपक्ष सूर्यकांत राठौर, निगम आयुक्प रजत बंसल, खेमराज बैद,पार्षद सतीश जैन,विमल गुप्ता, दीपक कृष्णणी,सनत बैस,पूर्व पार्षद पेम बिरनानी
, केके अवधिया, बाबी खानूजा,शंकर व्यास,हाजी मुन्ना,जिया कुरैशी,पारुख भाई,राधे बुंदेला,मकरंद जगत,आदि उपस्थित थे।अतित्रढमण हटाये गये,पर बेघर किसी को नही किया?बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि शहर में अतित्रढमण हटाये गये परंतु ऐसा कोई परिवार नही है जिन्हें बेघर किया गया है। हमारी सरकार ने 10 हजक्वार गरीब परिवारों को पक्के मकान उपलब्ध कराये है। किसी के सिर से छत हटाना हमारा मकसद न कभी रहा है न कभी रहेगा। परंतु नियम
-कानून को जान-समझकर उसका पालन करना सभी के लिए हितकर है।अग्रवाल ने कहा कि शासकीय कार्यों में बाधा पहुंचाकर कुछ लोग अपनी नेतागिरी चमकाना चाहते है। जनहित के कामों में को अनावश्यक रूप से रोककर रोकने कुत्सित पयास करते है। ऐसे लोगों की पहचान सामने जनता को लाना चाहिये और उनका विरोध करना चाहिए। बूढ़ा तालाब
, महाराजबंद तालाब आदि के आसपास सरकार विकास के अनेकों काम करा रही है। भविष्य में जनता के लिए यह बेहद ही उपयोगी होगा। ऐसे स्थानों में शासन की योजना को समझकर जनता सहयोग करें।राजधानी के समस्या समाधान शिविर में पुनः 10 विभाग के अप सर नदारद रहे। इस शिविर में जिला स्तर के अप सरों को रहना चाहिए था परंतु कुछ विभाग अपने क्लर्कों को भेजकर खानापूर्ति करते पाये गये। वन विभाग ने अपने गार्ड तो समाज कल्याण विभाग ने कार्यत्रढम करने आये कलाकार को स्टॉल सौप दिया था। इस अग्रवाल ने उपस्थित रायपुर एसडीएम से ऐसे गैर जिमेदार और लापरवाह अपसरों को सोकाजक्व नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है।

Share it
Top