Home » छत्तीसगढ़ » खुदपदर गोलीकाण्ड, पुलिस की सख्ती, आरोपियों पर पुलिस ने घोषित किया इनाम

खुदपदर गोलीकाण्ड, पुलिस की सख्ती, आरोपियों पर पुलिस ने घोषित किया इनाम

👤 admin5 | Updated on:17 May 2017 12:15 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

जगदलपुर। खुदपदर गोलीकाण्ड के बाद चार आरोपियों को हिरासत में लेने और दो को जेल भेजने के बाद पुलिस ने कार्रवाई को और सख्त कर दिया है। एक तरफ पुलिस अब आरोपियें के घर वालों को पूछताछ के नाम पर उठा रही है तो दूसरी तरफ एसपी ने आरोपियों को फरार बताते हुए इनकी जानकारी देने वाले को पांच हजार का इनाम देने की घोषणा की है। पहले जहां बीपीएस से उनके अध्यक्ष की मौजूदगी नहीं होने की बात पर एसपी आरिफ हुसैन ने सबूत मांगे थे, वहीं सबूत मिलने और बीपीएस की पत्रकारवार्ता के बाद पुलिस ने बीपीएस को भी टारगेट करना शुरू कर दिया है। एसपी के मुताबिक बीपीएस अघोषित तौर पर ट्रेलर टिप्पर संघ को संचालित कर रहा था।

इधर सर्चिंग में लगी पुलिस को कई सुराग मिल रहे हैं लेकिन यह जानकारियां उनके लिए सार्थक साबित नहीं हो रही है। पुलिस पार्टी को यह जानकारी मिली की घटना के दिन आरोपियों में से कुछ ने केशलूर रोड स्थित हाइवे ढाबे में भोजन किया। इस मामले को लेकर ढाबे के संचालक और अन्य लोगों को जानकारी थी लेकिन उन्होंने बताया नहीं। ऐसे में पुलिस ने हाईवे ढाबे को भी सील कर दिया। घटना की गंभीरता को देखते कांग्रेस ने भी इस मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम बनाई है जो कांग्रेस के पदेश अध्यक्ष को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। घटना साठ घंटे बाद भी पुलिस की कार्रवाई में देखी जा रही तीव्रता से अब यह बात स्पष्ट हो चुकी है कि हाइकमान ने भी इस मामले में नजर बनाई है। अब तक किसी तरह के राहत के संकेत नहीं मिल रहे हैं। एसपी आरीफ हुसैन चार टीम बनाकर खुद ही मामले की कमान संभाले हुए हैं। बताया गया कि आरोपियों के पूरे फाइल को टटोला जा रहा है। दस साल के इनके रिकार्ड की जांच और अधिकारियों की रिपोर्ट का अवलोकन किया जा रहा है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि पुलिस किसी बड़ी कार्रवाई के मूड में है। एसपी ने पहले ही स्पष्ट किया था कि मामले से जुड़े करीब चार लोगों के खिलाफ जिला बदर और रासूका की कार्रवाई की संभावना है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। इस बीच पुलिस ने हाइवे ढाबे में दबिश दी। पुलिस की मानें तो यहां पर आरोपियों के जमा होने का लोकेशन मिलना बताया जा रहा है कि आरोपियों ने यहां खाना भी खाया। ढाबा संचालक किसी तरह का ठोस जवाब देने में असमर्थ रहा। इस ढाबे के पास से ही पुलिस ने एक वाहन को भी जब्त किया है। इसके संबंध में पड़ताल जारी है। ऐसी स्थिति में ढाबे को सील कर दिया गया है। कांग्रेस के आलाकमान ने इस घटना के बाद जिस तरह से पदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल के नेतृत्व में पांच सदस्यीय जांच समिति बनाई है। इससे यह माना जा रहा है कि यदि कांग्रेस के पदाधिकारी दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें खामियाजा उठाना पड़ सकता है। ऐसा नहीं होने के स्थिति में कांग्रेस खुलकर अपने पदाधिकारियों के बचाव में उतरेगी। कांग्रेस पवक्पा भूजीत दोषी ने बताया कि जांच दल में धमतरी विधायक गुरमुख सिंह होरा, बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल, चित्रकोट विधायक दीपक बैज, कोण्डागांव विधायक मोहन मरकाम व वरिष्ठ कांग्रेसी मिथिलेश स्वर्णकार को शामिल किया गया है।

एसपी, कलेक्टर की बैठक

शहर के कानून व्यवस्था और इस हाईपोफाइल घटना के बाद किस तरह से आगामी कार्रवाई होगी इसे लेकर कलेक्टर अमित कटारिया और एसपी आरिफ शेख की विशेष बैठक होनी है। बताया जाता है कि बैठक का उद्देश्य मामले से जुड़े अन्य तथ्यों को लेकर है। लगातार बीपीएस का नाम सामने आने के पीछे भी एसपी के पास यहां की सदस्यता को लेकर कुछ शिकायतें पहुंची है। इसकी भी पतासाजी की जानी है।

दूसरे घायल का भी ऑपरेशन

घटना में घायल उमाशंकर पोद्दार का तीन दिन के बाद विशाखापटनम में ऑपरेशन किया गया। बताया गया कि उसकी जांघ में गोली लगी थी। ऑपरेशन के बाद घायल की स्थिति खतरे से बाहर है।

Share it
Top