Home » छत्तीसगढ़ » वनांचल से लेकर ग्रामों तक विकास की गंगा बहे, यही सरकार का लक्ष्य : अभिषेक सिंह

वनांचल से लेकर ग्रामों तक विकास की गंगा बहे, यही सरकार का लक्ष्य : अभिषेक सिंह

👤 admin5 | Updated on:17 May 2017 12:16 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

राजनांदगांव। सांसद अभिशेक सिंह ने कहा कि बेलगांव क्षेत्र में कभी दो लाख से 5 लाख तक के काम हुआ करते थे लेकिन आज यहाँ करोड़ों के काम हो रहे है, यह सरकार की विकासषील सोच के कारण हैं। सरकार चाहती है कि वनांचल से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक विकास की गंगा बहे और जनता को वे सारी सुख सुविधाएं उपलब्ध हो जिसकी वह हकदार हैं। सांसद सिंह आज उक्प उद्गार डोंगरगढ़ विकासखंड के ग्राम बेलगांव में हायर सेकेण्ड्री स्कूल भवन के लोकार्पण समारोह मे व्यक्प कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उज्जवला योजना के तहत माताओं एवं बहनों की चिंता सरकार ने की।

माताओं एवं बहनों को धुंए से परेषानी न हो और धुंए की वजह से उन्हे ष्वास संबंधी बीमारी न हो, इसलिए उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्षन का वितरण किया जा रहा हैं। घर-घर गैस कनेक्षन होने से चूल्हे में जलाऊ लकड़ी की आवष्यकता नही होगी और अनावष्यक रूप से पेड़ भी नही काटे जाएगें। उन्होंने पधानमंत्री आवास योजना के तहत पत्येक परिवार को आवास उपलब्ध कराने का भी उल्लेख किया। सांसद सिंह ने कहा कि हर परिवार के पास एक अपना घर हो, इस थीम को लेकर चल रही सरकार की इस योजना के माध्यम से गरीबों को आवास उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इससें उनके अपने आवास का सपना सच हो रहा हैं। सांसद सिंह ने इस दौरान ग्रामीणों से चर्चा भी की और उनकी समस्याआंs को ध्यान से सुना। उन्होंने उप स्वास्थ्य केन्द में ग्रामीणों की मांग के अनुसार तत्काल पंखा लगाने और पानी की व्यवस्था करने की घोशणा की। सिंह ने बेलगांव पदयात्री सेवा संघ के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि यह संघ माँ बम्लेष्वरी के दर्षन हेतु जाने वाले पदयात्रियों की निःस्वार्थ भाव से सेवा करता हैं। उन्हेंने इस संघ को सम्मानित कराने की बात भी कही। इसके अतिरिक्प किसानों की मांग नहर लाइनिंग के संबंध में संबंधित अधिकारियों से चर्चा का आष्वासन दिया।

इससे पूर्व उन्होने चंदगिरि तीर्थ पहुँचकर जैन आचार्य विद्यासागर जी का आषीर्वाद लिया। कार्यत्रढम के दौरान उनके साथ अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष रामजी भारती, विधायक सरोजनी बंजारे, पूर्व विधायक विनोद खांडेकर, सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष षषिकांत द्विवेदी, जिला भाजपा मंत्री राजेष ष्यामकर, सौमित्र सोनी, मंडल अध्यक्ष ग्रामीण तेजपाल वर्मा, मंडल अध्यक्ष षहर अमित जैन सहित बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित थे ।

Share it
Top