Home » छत्तीसगढ़ » नोनबिर्रा शिविर में 4585 आवेदनों के निराकरण की दी गई जानकारी

नोनबिर्रा शिविर में 4585 आवेदनों के निराकरण की दी गई जानकारी

👤 admin5 | Updated on:17 May 2017 12:16 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

कोरबा। करतला विकासखंड के ग्राम नोनबिर्रा में सोमवार को समाधान शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर में ग्राम केराकछार के पतिराम एवं बसंत कुमार को मत्स्य पालन पसार योजनान्तर्गत महाजाल का वितरण मछली पालन विभाग द्वारा किया गया। पधानमंत्री उज्जवला योजनान्तर्गत 10 हितग्राहियों को गैस कनेक्शन, समाज कल्याण विभाग द्वारा चार हितग्राहियों को ट्राईसिकल का वितरण किया गया। शिविर में सांसद डा. बंशीलाल महतो, विधायक श्याम लाल कंवर, जनपद अध्यक्ष रेणुका राठिया, कलेक्टर पी दयानंद,डीएपओ कोरबा विवेकानंद झा, जिला पंचायत सीईओ इंदजीत सिंह चंदवाल,भारतीय वन सेवा के पशिक्षु अधिकारी श्री पणय मिश्रा,एसडीएम बी बी पंचभाई,तहसीलदार श्री पतापचंद,जनपद सीईओ एम एस नागेश, सरपंच नोनबिर्रा बूद कुंवर, आदि उपस्थित थे।

भीषण गर्मी के बावजूद भी बड़ी संख्या में ग्रामीण जन समाधान शिविर में अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर सरकार की योजनाओं की जानकारी पाप्त करने के साथ आवेदन के निराकरण के संबंध में जानकारी पाप्त की। समाधान शिविर में शिविर में सभी विभाग के अधिकारियों द्वारा अपने विभागों को पाप्त आवेदनों के निराकरण की जानकारी मंच से वाचन कर दी गई। है। नोनबिर्रा कलस्टर के अंतर्गत नोनबिर्रा, केराकछार, सेंदरीपाली, केरवांद्वारी, कोटमेर, बड़मार, गिधौरी, दादरकला, जुनवानी, पत्तेगंज और डोंगानाला सहित कुल 11 ग्राम पंचायत शामिल हैं। ग्रामीणों ने 4585 आवेदन दिये थे। जिसमें पमुख रूप से पेयजल हेतु हैंडपंप स्थापना हेतु,राशन कार्ड में नाम जोड़ने,पधानमंत्री उज्ज्वला योजना अंतर्गत गैस कनेक्शन, पधानमंत्री आवास,,पेंशन हेतु, आदि की मांग की गई थी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर बड़ी संख्या में ग्रामीणों का उपचार कर निःशुल्क दवाईयां दी गई। लोक सुराज अभियान अन्तर्गत पथम चरण में है। नोनबिर्रा कलस्टर के अंतर्गत नोनबिर्रा, केराकछार, सेंदरीपाली, केरवांद्वारी, कोटमेर, बड़मार, गिधौरी, दादरकला, जुनवानी, पत्तेगंज और डोंगानाला सहित कुल 11 ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों ने आवेदन दिया था। आज नोनबिर्रा शिविर स्थल पर अधिकारियों द्वारा 4585 आवेदनों के शत पतिशत निराकरण होने की जानकारी पदान की गई।

यहा विभागों द्वारा स्टाल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में पधानमंत्री उज्ज्वला योजना अंतर्गत 10 हितग्राहियों को गैस कनेक्शन पदान किया गया। इनमें ग्राम नोनबिर्रा की नीराबाई गुप्ता, सविता बाई, सुशीला, सैपुन निशा, जलेबुन निशा, ताहरा बाई, सावित्री बाई, हीमोती, मेहर बी और ग्राम केरवाद्वारी की कंचन बाई शामिल हैं। समाज कल्याण विभाग द्वारा ग्राम केराकछार की टिकैतीन बाई, पततेगंज के जुगुतराम, गिधौरी के सेवकराम एवं ग्राम सेंदरीपाली के मोहन सिंह को ट्राईसिकल एवं नोनबिर्रा के संजय निर्मलकर को वैशाखी पदान किया गया। समाधान शिविर नोनबिर्रा में ग्रामीणों द्वारा उप स्वास्थ्य केंद नोनबिर्रा के पभारी स्वास्थ्य कार्यकर्ता दिनेश कुमार बिंझवार के लगातार अनुपस्थित रहने की शिकायत कलेक्टर से किये जाने पर कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को स्वास्थ्य कार्यकर्ता दिनेश कुमार बिंझवार को निलंबित करने के निर्देश दिए।

Share it
Top