Home » छत्तीसगढ़ » दुर्ग-रसमड़ा के बीच मेगा ब्लॉक खत्म

दुर्ग-रसमड़ा के बीच मेगा ब्लॉक खत्म

👤 admin5 | Updated on:17 May 2017 12:16 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

रायपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के दुर्ग-रसमड़ा के बीच तीसरी लाईन के नॉन इंटरलॉलिंग के कार्य आज शाम तक समाप्त होने की संभावना है। कार्य खत्म होने के साथ मेगा ब्लॉक भी खत्म हो जाएगा, जिसके बाद मंगलवार से इस रूट की सभी पभावित एक्सपेस और लोकल गाड़ियां अपने पूर्व समयानुसार चलेगी। मेगा ब्लॉक खत्म होने से यात्रियों को भी राहत मिल पाएगी।

मेगा ब्लॉक के चलते 9 मई से 15 मई तक दुर्ग-रसमड़ा के बीच के स्टेशनों के रूट में चलने वाली कई लोकल गाड़ियों के साथ कई एक्सपेस गाड़ियें को भी गंतव्य स्टेशन से पहले रद्द तो कई गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से तो कुछ एक्सपेस गाड़ियों को इस रूट के स्टेशनों में पैसेंजर बनकर चलाया जा रहा था। गाड़ियां के पभावित होने के कारण सोमवार तक यात्रियों को भारी परेशानियों को सामना करना पड़ा। हालांकि परेशानी का यह सिलसिला मंगलवार को खत्म हो जाएगा क्योंकि आज देर शाम तक मेगा ब्लॉक खत्म हो जाएगा, जिसके बाद पभावित समस्त गाड़ियों के अपने पुर्व समयानुसार चलने की संभावना रेल पशासन ने जतायी है। रायपुर रेल मंडल के पवक्पा का कहना है कि मेगा ब्लाक खत्म होने के बाद समस्त एक्सपेस व लोकल गाड़ियां अपने निर्धारित समय पर चलेगी, हालांकि लोकल कुछेक गाड़ी पर असर पड़ सकता है।

मेगा ब्लॉक के अंतिम दिन भी ट्रेनों में रही खचाखच भीड़ः मेगा ब्लॉक के अंतिम दिन भी ट्रेनों में यात्रियों की खचाखच भीड़ रही है। भीड़ के चलते टेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं रही। जिसके चलते दुर्ग से बिलासपुर के यात्रियों को आज भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Share it
Top