Home » वाणिज्य » सोना टूटा, चांदी में भी गिरावट

सोना टूटा, चांदी में भी गिरावट

👤 admin3 | Updated on:7 May 2017 7:25 PM GMT

सोना टूटा, चांदी में भी गिरावट

Share Post

नई दिल्ली, (भाषा) विदेशी बाजारों से कमजोरी के संकेत और घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग में गिरावट के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में लगातार दूसरे सप्ताह भी सोने में गिरावट जारी रही तथा सोने की कीमत 825 रुपये की गिरावट के साथ 29,000 रुपये के स्तर से नीचे 28,725 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। कमजोर उ"ान के कारण चांदी की कीमत में भी गिरावट आई। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा उम्मीद के अनुरूप ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखने के कारण सुरक्षित निवेश के विकल्प के रूप में बहुमूल्य धातुओं की मांग प्रभावित हुई तथा प्रमुख मुद्राओं की तुलना में अमेरिकी डॉलर में मजबूती आई जिससे विदेशों में कमजोरी का रुख कायम हो गया। इससे स्थानीय कारोबारी धारणा भी मंद हो गयी। इसके अलावा घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की मांग में गिरावट के कारण भी बहुमूल्य धातुओं की कीमतों पर दबाव रहा।

वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना सप्ताहांत में गिरावट दर्शाता।,227.90 डॉलर प्रति औंस तथा चांदी गिरावट के साथ 16.31 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। एनसीआर में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत की कमजोर शुरुआत हुई तथा कमजोर वैश्विक रुख के कारण बिकवाली बढ़ने से सप्ताहांत में 29,000 रुपये के स्तर से नीचे 825 .. 825 रुपये की भारी गिरावट के साथ सप्ताहांत में क्रमशः 28,725 रुपये और 28,575 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई। गिन्नी के भाव भी 100 रुपये की गिरावट के साथ 24,300 रुपये प्रति आ" ग्राम पर बंद हुए। गिरावट के आम रुख के अनुरूप चांदी तैयार की कीमत सप्ताहांत में।,650 रुपये की गिरावट के साथ 38,575 रुपये प्रति किग्रा और

Share it
Top