Home » वाणिज्य » एफपीआई ने चार दिन में बेचे 1700 करोड़ के शेयर

एफपीआई ने चार दिन में बेचे 1700 करोड़ के शेयर

👤 admin3 | Updated on:7 May 2017 7:29 PM GMT

एफपीआई ने चार दिन में बेचे 1700 करोड़ के शेयर

Share Post

नई दिल्ली, (भाषा) वैश्विक कमजोरी के बीच विदेशी निवेशकों ने बीते चार कारोबारी सत्रों में भारतीय शेयर बाजारों से लगभग 1700 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की। कारोबारियें का कहना है कि वैश्विक कमजोरी के रुख के बीच कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ाएफपीआईा ने भारतीय बाजारों

से निकासी पर जोर दिया। इससे हपले तीन महीने ाफरवरी-अप्रैलाके दौरान 40,000 करोउ़ रुपये का शुद्ध निवेश भारतीय बाजारों में किया। यह निवेश विधानसभा चुनावों में भाजपा की एतिहासिक जीत सहित कई अन्य कारकों से प्रेरित रही। जनवरी में एफपीआई ने शेयर बाजारों से 1100 करोड़ रुपये की निकासी की। डिपाजिटरी डेटा के अनुसार
2-5 मई के दौरान के दौरान एफपीआई ने इक्विटी बाजारों से 1680 करोड़ रुपये की शुद्ध निकासी की। हालांकि इसी दौरान
Share it
Top