Home » वाणिज्य » यामाहा ने जापान में आयोजित किया ग्लोबल सप्लायर्स कॉन्फ्रेंस

यामाहा ने जापान में आयोजित किया ग्लोबल सप्लायर्स कॉन्फ्रेंस

👤 admin3 | Updated on:7 May 2017 7:34 PM GMT

यामाहा ने जापान में आयोजित किया ग्लोबल सप्लायर्स कॉन्फ्रेंस

Share Post

नई दिल्ली, (वासं) यामाहा मोटर कम्पनी लिमिटेड (वाईएमसी) ने हाल ही में लगातार पांचवे साल जापान में अपने ग्लोबल सप्लायर्स कॉफ्रैन्स का आयोजन किया। 14 देशों से 220 से ज्य़ादा आपूर्तिकर्ताओं ने सम्मेलन में हिस्सा लिया, जिसमें भारत, चीन, वियतनाम, इंडोनेशिया, ताईवान, यूएसए, यूरोप, थाईलैण्ड और मलेशिया से 77 आपूर्तिकर्ता भी शामिल थे। इस साल भारत से 20 आपूर्तिकर्ताओं ने सम्मेलन में हिस्सा लिया, जिन्हें अपनी टेकनोलोजी का प्रदर्शन करने और विभिन्न देशों में वाईएमसी ग्रुप कम्पनीज़ के सीनियर मैनेजमेन्ट के साथ बातचीत करने का अवसर मिला। ग्लोबल सप्लायर्स कॉफ्रैन्स का आयोजन वाईएमसी के द्वारा हर साल किया जाता है, जो प्रतिभागियों को कम्पनी के दृष्टिकोण एवं दीर्घकालिक योजनाएं समझने में मदद करता है। लागत कम करने और उत्पादकता में सुधार लाने के लिए नई तकनीकों के विकास द्वारा आधुनिक निर्माण एवं डिज़ाइनों पर ज़ोर देना इसका मुख्य उद्देश्य है। 21 में से भारत से 12, चीन से 6 और ताईवान से 3 आपूर्तिकर्ता शामिल थे जिन्हें टेकनोलोजी पर आधारित इस प्रदर्शनी के माध्यम से वाईएमसी रीसर्च एण्ड डेवलपमेन्ट तथा इंजीनियरिंग टीम के सदस्यों के साथ अपनी तकनीकों को साझा एवं प्रदर्शित करने का बेजोड़ अवसर प्राप्त हुआ। वाईएमसी के 400 से ज्य़ादा टेकनिकल स्टाफ ने 21 आपूर्तिकर्ताओं के साथ बातचीत की, उनके द्वारा निर्मित नई तकनीकों, विकास कार्यों और बेंचमार्किंग पर विचार-विमर्श किया। इस मौके पर इण्डिया यामाहा मोटर प्रा लिमिटेड में हैड ऑफ परचेज़ और डिप्टी एमडी श्री तोरू यामागुची ने कहा, ``इस सम्मेलन के माध्यम से हम हमारे सप्लायर्स के साथ बेहतर साझेदारियां करना चाहते हैं। यामाहा हमेशा से एक टीम के रूप में काम करने के लिए प्रयासरत

Share it
Top