Home » वाणिज्य » आभूषण विक्रेताओं की लिवाली से सोना- चांदी तेज

आभूषण विक्रेताओं की लिवाली से सोना- चांदी तेज

👤 admin 4 | Updated on:25 May 2017 5:18 PM GMT

आभूषण विक्रेताओं की लिवाली से सोना- चांदी तेज

Share Post

नई दिल्ली, (भाषा)। सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन तेजी रही। विदेशों में मजबूती के रुख और स्थानीय आभूषण विक्रेताओं की सतत लिवाली से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 50 रुपये बढ़कर 29,150 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की उ"ान से चांदी भी 350 रुपये बढ़कर 39,950 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गयी। बाजार सूत्रों ने कहा कि अमेरिकी फेडरल रिजर्व की पिछली बै"क का ब्यौरा सामने आने के बाद इसमें जून माह में ब्याज दर में वृद्धि के संकेत मिले हैं, इससे डॉलर कमजोर पड़ गया और निवेशकों का बहुमूल्य धातुओं में आकर्षण बढ़ गया। वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में कल के कारोबार में सोने की कीमत 0.63 प्रतिशत बढ़कर 1,258.60 डॉलर प्रति औंस हो गई।

जबकि चांदी 0.97 प्रतिशत बढ़कर 17.22 डॉलर प्रति औंस हो गई। राष्ट्रीय राजधानी, दिल्ली में सोना 99.9 प्रतिशत और 99.5 प्रतिशत शुद्धता का भाव 50 .. 50 रुपये की तेजी के साथ क्रमशः 29,150 और 29,000 रुपये प्रति दस ग्राम पर बंद हुआ। कल के कारोबार में सोना 185 रुपये बढ़ा था। हालांकि, गिन्नी 24,400 रुपये प्रति आ" ग्राम पर पूर्ववत रही। सोने की ही तरह चांदी तैयार की कीमत भी 350 रुपये बढ़कर 39,950 रुपये प्रति किलो और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी 435 रुपये बढ़कर 39,945 रुपये प्रति किलो हो गई। हालांकि, चांदी सिक्का ालिवाला 71,000 रुपये और ाबिकवाला 72,000 रुपये प्रति सैंकड़ा पर स्थिर बना रहा।

Share it
Top