Home » वाणिज्य » मर्सीडीज भारत में बने मॉडलों के दाम सात लाख तक घटाएगी

मर्सीडीज भारत में बने मॉडलों के दाम सात लाख तक घटाएगी

👤 admin 4 | Updated on:25 May 2017 5:25 PM GMT

मर्सीडीज भारत में बने मॉडलों के दाम सात लाख तक घटाएगी

Share Post

नई दिल्ली, (भाषा)। जर्मन लक्जरी कार निर्माता कंपनी मर्सीडीज बेंज एक जुलाई से संभवतः लागू हो रही जीएसटी व्यवस्था के तहत नई कर दर का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए भारत में बनने वाले अपने वाहनों के दाम सात लाख रुपये तक घटा रही है। कंपनी ने कहा कि नये दाम कल से प्रभावी होंगे तथा मई महीने के बाकी दिनों के लिए एवं पूरे जून में प्रभावी रहेंगे। लेकिन यदि जीएसटी टाल दिया जाता है तो वह इस व्यवस्था के लागू होने तक के लिए पुरानी कीमतों पर लौट आएगी। कंपनी स्थानीय रूप से नौ मॉडलों- सीएलए सेडान, एसयूवी के जीएलए, जीएलसी, जीएलई, जीएलएस, लक्जरी सेडांस सी श्रेणी, ई श्रेणी, एस श्रेणी और मेबैच एस 500 का उत्पादन करती है जिनकी कीमतें 32 लाख और 1.87 करोड़ रुपये ःएक्स शो रूमः के बीच है। दाम में कमी सीएलए सेडान पर 1.4 लाख रुपये से लेकर मेबैच एस 500 पर सात लाख रुपये तक आएगी। इस फैसले पर कंपनी के एमडी एवं सीईओ रोलांड फोल्जर ने कहा, "अब वाकई यह तार्किक नजर आता है कि सरकार एक जुलाई से जीएसटी लागू करने के अपने फैसले पर अडिग रहेगी।'

Share it
Top