Home » वाणिज्य » आईडीबीआई बैंक ने बनाई पुनरूद्धार योजना

आईडीबीआई बैंक ने बनाई पुनरूद्धार योजना

👤 admin 4 | Updated on:25 May 2017 5:28 PM GMT

आईडीबीआई बैंक ने बनाई पुनरूद्धार योजना

Share Post

मुम्बई, (भाषा)। लाभ में गिरावट और रिण वसूली की स्थिति बिगड़ने से प्रभावित सरकारी क्षेत्र के आईडीबीआई बैंक ने आज कहा कि उसने पूंजीगत आधार बढ़ाने और फंसे रिण की वसूली पर ध्यान केंद्रित करते हुए एक पुनरूद्धार रणनीति तैयार की है। बैंक के नवनियुक्त प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी महेश कुमार जैन ने यहां एक बयान में कहा, "हम अपनी पूंजीगत स्थिति में सुधार तथा रिण वसूली की स्थिति को पटरी पर लाने के लिए सभी उपायों पर गौर कर रहे हैं। '' मार्च, 2017 को समाप्त 2016-17 की चौथी तिमाही में बैंक को 5,158 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ है जबकि 2015-16 की चौथी तिमाही में उसे 3,665 करोड़ रुपये का शुद्ध नुकसान हुआ था। वर्ष 2016-17 की चौथी तिमाही में बैंक के सकल रिण पर कल एनपीए पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि के 10.98 फीसद से करीब दोगुना होकर 21.25 फीसद हो गया।

2016-17 की चौथी तिमाही में शुद्ध एनपीए उसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही के 6.78 फीसद से बढ़कर 13.21 फीसद हो गया। जैन ने कहा कि हम स्थिति से उबरने की आक्रामक नीति पर चलेंगे और व्यय में कटौती उपाय करेंगे तथा बही खाता को दुरूस्त कर अपनी जोखिम परसंपत्तियों की बेहतरी पर मंथन करेंगे ताकि पूंजी पर दबाव कम हो। बैंक के लाभ और रिण वसूली की स्थिति बिगड़ने पर मूडीज, इंडिया रेटिंग और इकरा ने बैंक की रेटिंग घटा दी है।

Share it
Top