Home » वाणिज्य » आयशर पोलारिस ने नेपाल के साथ निर्यात शुरू किया

आयशर पोलारिस ने नेपाल के साथ निर्यात शुरू किया

👤 admin 4 | Updated on:25 May 2017 5:29 PM GMT

आयशर पोलारिस ने नेपाल के साथ निर्यात शुरू किया

Share Post

नई दिल्ली, (वासं)। दिल्ली विकास की गति पर बढ़ते हुए और स्वतंत्र बिज़नेसमैन की जरूरतों को पूरा करते हुए आयशर पोलारिस प्राईवेट लि. द्वारा मल्टिक्स भारत का पहला पर्सनल यूटिलिटी वाहन नेपाल में प्रवेश करने वाला है। आयशर पोलारिस प्राईवेट लि. ने आज जयपुर में कूकास औद्योगिक क्षेत्र में कंपनी के प्लांट से मल्टिक्स का अपना पहला लॉट रवाना किया। इस उपमहाद्वीप में वृद्धि और विस्तार के अगले चरण में आयशर पोलारिस प्राईवेट लि. ने मे. बाबा ऑटोमाटा, ललितपुर 8, का"मांडू, नेपाल को नेपाल में अपना पहला वितरक नियुक्त किया है। निर्यात के लिए तैयार, मल्टिक्स पर्पज़-बिल्ट एवं कस्टम डिज़ाईन वाला समाधान है, जो ऑटोमोटिव सेगमेंट में नई श्रेणी का विकास कर रहा है। नेपाल में ईपीपीएल के प्रवेश के बारे में श्री पंकज दूबे, चीफ़ एक्जिक़्यूटिव ऑफ़िसर एवं डायरेक्टर, आयशर पोलारिस लि. ने कहा, "यह हमारी विकास की रणनीति के अनुरूप एक प्राकृतिक पहल है। मल्टिक्स का लॉन्च बाज़ार में वर्तमान नीड-गैप का समाधान करने वाले आदर्श वाहन के रूप में किया गया था। यह स्वतंत्र बिज़नेसमैन को सेवाएं प्रदान करता है, जिन्हें वर्तमान समाधान अपर्याप्त महसूस होते हैं। मल्टिक्स के लिए ग्राहकों की प्रतिक्रिया उत्साहवर्धक रही है और इस क्षेत्र में सफलता के लिए नेपाल एक श्रेष्" स्थान है।

डनसजपग एक ग्राउंड-अप इनोवेशन है, जो स्वतंत्र बिज़नेसमैन की गुणात्मक वृद्धि करने के लिए तैयार किया गया है।

Share it
Top