Home » वाणिज्य » अशोक लीलैंड का शुद्ध लाभ 476 करोड़

अशोक लीलैंड का शुद्ध लाभ 476 करोड़

👤 admin 4 | Updated on:25 May 2017 5:32 PM GMT

अशोक लीलैंड का शुद्ध लाभ 476 करोड़

Share Post

नई दिल्ली, (भाषा)। हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लीलैंड का मार्च में समाप्त चौथी तिमाही में शुद्ध लाभ 476 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी को 141 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था। शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने बताया कि समीक्षावधि में उसकी आय 13 प्रतिशत बढ़कर 7,057 करोड़ रुपये रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 6,237 करोड़ रुपये थी। आलोच्यवधि में कंपनी ने 38,643 मध्यम एवं भारी वाणिज्यिक वाहन बेचे हैं जबकि 8,978 छोटे वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री की है। वित्त वर्ष 2016-17 के लिए कंपनी का एकल शुद्ध लाभ।,233 करोड़ रुपये रहा है।

जो इससे पिछले वित्त वर्ष 2015-16 में 390 करोड़ रुपये था। इस दौरान कंपनी की आय 21,332 करोड़ रुपये रही है जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 19,993 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने इस अवधि में कुल।,13,296 मध्यम एवं भारी वाणिज्यिक वाहन एवं 31,770 छोटे वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री की है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2016-17 के लिए प्रति शेयर 1.56 रुपये लाभांश देने की सिफारिश की है।

Share it
Top