Home » वाणिज्य » ऐम्ब्रेन इंडिया ने लांच किया 'बीटी-8000 स्पीकर्स'

ऐम्ब्रेन इंडिया ने लांच किया 'बीटी-8000 स्पीकर्स'

👤 admin 4 | Updated on:25 May 2017 5:33 PM GMT

ऐम्ब्रेन इंडिया ने लांच किया  बीटी-8000 स्पीकर्स

Share Post

नई दिल्ली, (वीअ)। कंप्युटर पेरिफेरल्स एवं मोबाइल ऐक्सेसरीज की अग्रणी आइटी कंपनी ऐम्ब्रेन इंडिया ने छोटे आकार का ब्लूटुथ स्पीकर पेष किया है। 'बीटी 8000' नामक इस स्पीकार में दमदार एवं उच्च कोटि की आवाज के साथ-साथ एक एकीकृत, संगीत संबद्ध लाइट षो का अनोखा मेल है। परंपरागत स्पीकरों से केवल कुछ 'स्वीट स्पॉट्स" में स्टीरीओ साउंड सुना जा सकता है, लेकिन बीटी 8000 स्पीकर की बनावट में बिल्कुल सटीक स्थिति में ड्राइवर्स लगे हैं, जिनसे बाहरी खुली जगह में दमदार और एक समान आवाज निकलती है। 3600 एचएएच रिचार्जेबल बैटरी से सुसज्जित होने के कारण यूजर लगातार 7 घंटे तक म्युजिक प्ले कर सकते हैं। 10 मीटर की रेंज के साथ यह स्पीकर 10 वाट स्पीकर आउटपुट की तेज और षक्ति से भरपूर क्षमता से लैस है। इसमें अतःस्थापित ऐम्प्लीफायर लगा है, जो फ्रीक्वेंसी कम होने पर आवाज में विकृति नहीं बढ़ने देता है। ऐम्ब्रेन ऑडियो श्रेणी में इस नई वृद्धि के विशय में एम्ब्रेन इंडिया के निदेषक, श्री गौरव दुरेजा ने कहा कि, 'हमारी नवीनतम पेषकष सचमुच एक मास्टरपीस है। इसका आकार इतना छोटा है कि यह आपके बैग में समा सकता है, और आवाज इतनी तेज है कि ध्वनि एवं फ्रकाष का सही संगम फ्रस्तुत होता है। इसे अपरंपरागत स्टाइल एवं डिजाइन वालाएक अल्टिमेट पोर्टेबल पार्टी स्पीकर कहना कोई अतिषयोक्ति नहीं होगी।"काले रंग में नीले एवं सफेद रोषनी की छवि के साथ बना यह स्पीकर संपूर्ण भारत में फ्रमुख ई-टेल स्टोर्स के अलावा खुदरा स्टोर्स में कीमत 3199 रुपये पर मिलता है।

Share it
Top