Home » वाणिज्य » भेल ने महाराष्ट्र में 270 मेगावाट क्षमता वाली तापविद्युत इकाई चालू की

भेल ने महाराष्ट्र में 270 मेगावाट क्षमता वाली तापविद्युत इकाई चालू की

👤 admin 4 | Updated on:25 May 2017 5:36 PM GMT

भेल ने महाराष्ट्र में 270 मेगावाट क्षमता वाली तापविद्युत इकाई चालू की

Share Post

नई दिल्ली, (भाषा)। बिजली उपकरण बनाने वाली सरकारी कंपनी भेल ने आज कहा कि उसने महाराष्ट्र में नासिक जिले के सिन्नार में 270 मेगावाट क्षमता वाली ताप विद्युत इकाई चालू की है। यह नई इकाई रत्तनइंडिया नासिक पावर लिमिटेड की 270-270 मेगावाट क्षमता की पांच इकाइयों की परियोजना का हिस्सा है। भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ःभेलः ने बीएसई को दी जानकारी में कहा

, "इस परियोजना में चालू की जाने वाली यह चौथी इकाई है। तीसरी इकाई के चालू होने के 35 दिन के अंदर ही यह अहम उपलब्धि हासिल की गयी है। '' भेल ने कहा कि अब तक उसने देश में 270 मेगावाट रेटिंग के 14 सेट चालू किये हैं जिनमें रत्तनइंडिया ग्रुप के नौ सेट हैं।

Share it
Top