Home » दैनिक राशिफल » शरद पूर्णिमा पर चांदनी को लगेगा ग्रहण

शरद पूर्णिमा पर चांदनी को लगेगा ग्रहण

👤 Veer Arjun | Updated on:28 Oct 2023 6:19 AM GMT

शरद पूर्णिमा पर चांदनी को लगेगा ग्रहण

Share Post

चमकीली चांदनी के लिये जाने जाना वाला शरद पूर्णिमा का चांद आज (28 अक्‍टूबर) मध्‍यरात्रि में अपनी चमक को खोता नजर आयेगा । पृथ्‍वी से इस समय लगभग 369425 किमी दूर स्थित चंद्रमा ,आंशिक चंद्रग्रहण की घटना के कारण कुछ घंटे पृथ्‍वी के साये में रहेगा । नेशनल अवार्ड प्राप्‍त विज्ञान प्रसारक सारिका घारू ने चंद्रग्रहण के वैज्ञानिक तथ्‍यों को बताने विद्या विज्ञान कार्यक्रम का आयोजन किया ।

सारिका ने बताया कि इस चंद्रग्रहण की शुरूआत उपछाया ग्रहण से आज (28 अक्‍टूबर) रात 11 बजकर 31 मिनिट के कुछ बाद होगी लेकिन महसूस होने वाला आंशिक ग्रहण मध्‍यरात्रि के बाद 1 बजककर 5 मिनिट आरंभ होगा जो कि रात्रि 1 बजकर 44 मिनिट पर अधिकतम ग्रहण की स्थिति होगी । यह आंशिक ग्रहण रात लगभग 2 बजकर 23 मिनिट पर समाप्‍त हो जायेगा, लेकिन इसके बाद भी उपछाया ग्रहण तो चलता रहेगा जो कि पूरी तरह 3 बजकर 57 मिनिट पर समाप्‍त होगा ।


सारिका ने बताया कि इस तरह वैज्ञानिक रूप से ग्रहण की कुल अवधि 4 घंटे 25 मिनिट होगी लेकिन महसूस होने वाले आंशिक ग्रहण की कुल अवधि 1 घंटे 17 मिनिट होगी ।

सारिका ने बताया कि पृथ्‍वी जब चंद्रमा और सूर्य के बीच होती है तो इसके द्वारा सूर्य का प्रकाश रोक लिया जाता है और सूर्य का पूरा प्रकाश चंद्रमा पर नहीं पड़ता है अर्थात चंद्रमा पर पृथ्‍वी की छाया पड़ती है । इसे चंद्रग्रहण कहा जाता है । जब चंद्रमा, पृथ्‍वी की उपछाया में होता है तो उस समय उपछाया ग्रहण होता है। जब चंद्रमा का कुछ भाग पृथ्‍वी की घनी छाया वाले भाग में आता है तो आंशिक चंद्रग्रहण होता है । इस बार यह दोनो स्थितियां बन रही हैं ।

चंद्रग्रहण की यह घटना भारत सहित एशिया, आस्‍ट्रेलिया, उत्‍तरी अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका सहित हिन्‍द महासागर के अधिकांश भागों से दिखाई देगा । इस तरह गणितीय अनुमान के अनुसार उपछाया ग्रहण का कुछ न कुछ भाग इस विश्‍व की लगभग 92.14 प्रतिशत जनसंख्‍या और आंशिक ग्रहण को 87.07 प्रतिशत जनसंख्‍या देख पायेगी ।

उपछाया ग्रहण आरंभ 28 अक्‍टूबर 23:31:48

आंशिक ग्रहण आरंभ 29 अक्‍टूबर 01:05:25

अधिकतम ग्रहण 29 अक्‍टूबर 01:44:05

आंशिक ग्रहण समाप्त 29 अक्‍टूबर 02:22:40

उपछाया ग्रहण समाप्‍त 29 अक्‍टूबर 03:56:25

चंद्रग्रहण की कुल अवधि 4 घंटे 25 मिनिट

आंशिक ग्रहण की कुल अवधि 1 घंटे 17 मिनिट

Share it
Top