Home » दिल्ली » पेयजल संकट को लेकर लोगों ने किया फ्रदर्शन

पेयजल संकट को लेकर लोगों ने किया फ्रदर्शन

👤 Admin 1 | Updated on:18 May 2017 6:58 PM GMT

पेयजल संकट को लेकर लोगों ने किया फ्रदर्शन

Share Post

नई दिल्ली। दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी भले ही पेयजल संकट को लेकर स्थिति में सुधार होने का दावा कर रहे हों, लेकिन कई इलाकों में पानी की किल्लत बनी हुई है।

ऐसे में लोग अब सड़कों पर उतर कर फ्रदर्शन करने लगे हैं। बुराड़ी इलाके के कादीपुर, कादी विहार, इब्राहिमपुर, नत्थूपुरा कुशक गांव नंबर एक और दो समेत कई कॉलोनियों गांवों में पानी की कमी के कारण लोगों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। 10-12 दिन से इस समस्या से परेशान लोगों ने बुधवार को कादीपुर स्थित जलबोर्ड के दफ्तर पर पहुंचकर फ्रदर्शन किया और वहां मौजूद अधिकारियों को उपराज्यपाल के नाम से ज्ञापन भी सौंपा। इसमें उन्होंने जल संकट के समाधान के लिए हस्तक्षेप करने की मांग की है।

कादीपुर निवासी दिल्ली विकास समिति के अध्यक्ष हरपाल सिंह राणा ने बताया कि बुराड़ी विधानसभा क्षेत्र के गांवों कॉलोनियों में कई दिन से जलापूर्ति " है। लोगों के पास पीने का पानी नहीं है। दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों से कई बार शिकायतें की जा चुकी हैं, लेकिन वे एक-दो दिन में स्थिति में सुधार होने की बात कहते हैं, लेकिन अब तक हालत में कोई सुधार नहीं हुआ है। बढ़ती गर्मी के बीच पानी के बिना लोग बेहाल हैं। ऐसे में इन गांवों कॉलोनियों के लोगों ने जलबोर्ड के दफ्तर पर अपने पानी के बिलों को लेकर फ्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि जल्द स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो सड़क जाम कर आंदोलन किया जाएगा।

Share it
Top