Home » दिल्ली » योगेंद्र यादव ने कपिल को लिखा खुला खत

योगेंद्र यादव ने कपिल को लिखा खुला खत

👤 admin 4 | Updated on:22 May 2017 5:16 PM GMT

योगेंद्र यादव ने कपिल को लिखा खुला खत

Share Post

नई दिल्ली, (वीअ)। दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा की सार्वजनिक माफी के बाद 'आप' के पूर्व नेता योगेंद्र यादव ने उन्हें एक खुला पत्र लिखा। यादव ने कहा कि मुझसे माफी मांगने के बजाय आपको हजारों समर्थकों और देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए थी। साथ ही उन्होंने कपिल को ये नसीहत भी दी कि वो केजरीवाल पर रोज-रोज आरोप लगाना बंद करें। योगेंद्र यादव के इस पत्र के बाद कपिल ने भी जवाब दिया। उन्होंने कहा कि जब तक घोटालों की जानकारी सामने नहीं आएगी, मैं चुप नहीं बैठूंगा।

इस पत्र के बाद कपिल मिश्रा ने जवाब में कहा कि पूरा प्रकटीकरण तो होना ही चाहिए आपकी इस बात से सहमत हूं। जब घोटालों की जानकारी आएगी तो प्रेस कॉन्फ्रेंस करूँगा । चुप नहीं रहूंगा।बता दें कि कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर अपने करीबियों के साथ मिलकर फर्जी कंपनियों के जरिये पार्टी फंड जुटाने का दावा किया था। साथ ही कपिल ने आरोप लगाया था कि आम आदमी पार्टी ने हवाला के जरिए पार्टी फंड के नाम पर कालेधन को सफेद करने का काम किया। कपिल ने सीबीआई और सीबीडीटी जाकर इस मामले की शिकायत भी की थी।इस बीच लोकायुक्त ने मुख्यमंत्री केजरीवाल और उनके मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ लगाए भ्रष्टाचार के आरोपों के सिलसिले में कपिल मिश्रा को गवाही के लिए बुलाया है।

दिल्ली मंत्रिमंडल से बर्खास्त होने के बाद कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर टैंकर घोटाले पर पर्दा डालने और दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन से 2 करोड़ रुपये लेने का आरोप लगाया था।

Share it
Top