Home » दिल्ली » इग्नू का स्वामी नारायण चेयर और आध्यात्म पर पा"dयक्रम शुरू करने पर विचार

इग्नू का स्वामी नारायण चेयर और आध्यात्म पर पा"dयक्रम शुरू करने पर विचार

👤 admin 4 | Updated on:24 May 2017 6:13 PM GMT

इग्नू का स्वामी नारायण चेयर और आध्यात्म पर पाdयक्रम शुरू करने पर विचार

Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

नई दिल्ली। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय अपने परिसर में स्वामी नारायण चेयर स्थापित करने और अगस्त 2017 से नैतिक शिक्षा एवं आध्यात्म के विषय पर पा"dयक्रम शुरू करने पर विचार कर रहा है।

इग्नू के कुलपति ने स्वामी नारायण संस्थान के प्रतिनिधियों के साथ बै"क के दौरान हाल ही में इस बात का जिक्र किया था। इग्नू के एक अधिकारी ने बताया कि इस ग"जोड़ के बाद भारत और विदेशों में स्थित स्वामी नारायण केंद्रों को कार्यक्रम के लिए इग्नू के स्टडी सेंटर और परीक्षा केंद्र के रूप में उपयोग किया जायेगा।

इस पा"dयक्रम का शीर्षक "प्राचीन भारतीय सभ्यता एवं संस्कृति' है और इस कार्यक्रम की रूपरेखा मंजूरी की अंतिम स्थिति में है। इस बारे में कुछ औपचारिकताएं शेष हैं। अधिकारी ने बताया कि यह निर्णय किया गया है कि कोर्स का शुभारंभ दिल्ली में मंदिर के परिसर में अक्षरधाम शोध केंद्र में किया जायेगा। आध्यात्मिक समूह के एक प्रतिनिधि ने बताया कि हम चाहते थे कि कोई शैक्षणिक संस्थान हमारे साथ सहयोग करे ताकि छात्रों को पा"dयक्रम के संबंध में मान्यता मिल सके। हम एक एनजीओ की तरह हैं और छात्रों को कोर्स के लिए हम सर्टिफिकेट देते हैं लेकिन अगर शैक्षणिक संस्थान हमारे साथ ग"जोड़ करते हैं तो छात्र इससे प्रेरित होंगे।

स्वामी नारायण संस्थान के प्रतिनिधि ने बताया कि हम आज की पीढ़ी को हमारी समृद्ध संस्कृति और मूल्यों के बारे में बताना चाहते हैं। हम यह ध्यान में लाना चाहते हैं कि शिक्षा का अर्थ केवल इंजीनियरिंग, मेडिकल, कामर्स, दर्शन जैसे विषयों की पढ़ाई करना ही नहीं है बल्कि इसका दायरा कहीं अधिक विस्तृत है। उन्होंने कहा कि प्रतिवर्ष हमारे यहां 60 हजार छात्र परीक्षा देते हैं लेकिन उनके पास प्रमाणपत्र नहीं है। करीब 22 हजार छात्र हमारे ऑनलाइन पा"dयक्रम से अमेरिका, ब्रिटेन, अफ्रीका जैसे क्षेत्रों से जुड़े हैं।

उन्होंने कहा कि हमारा सत्संग शिक्षा परीक्षा नैतिक शिक्षा और भारतीय संस्कृति से जुड़ा है। इग्नू के अधिकारी ने बताया कि बै"क में क्षेत्रीय सेवा प्रकोष्" के निदेशक डा. वी वी रेड्डी, अकादमिक समन्वय प्रकोष्" के निदेशक बी बी खन्ना समेत कई अन्य अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

Share it
Top