Home » दिल्ली » एम्स के पूर्व निदेशक को रॉयल कॉलेज फेलोशिप

एम्स के पूर्व निदेशक को रॉयल कॉलेज फेलोशिप

👤 admin 4 | Updated on:24 May 2017 6:51 PM GMT

एम्स के पूर्व निदेशक को रॉयल कॉलेज फेलोशिप

Share Post

नई दिल्ली। एम्स के पूर्व निदेशक एम सी मिश्रा को ब्रिटेन के प्रतिष्"ित रॉयल कॉलेज ऑफ सर्जन्स ऑफ एडिनबर्ग की मानद फेलोशिप दी गयी है। पिछले पांच साल में यह उपलब्धि हासिल करने वाले वह पहले भारतीय डॉक्टर हैं।

वर्ष 1505 में स्थापित किया गया रॉयल कॉलेज दुनिया के सबसे पुराने एवं सबसे बड़े सर्जिकल प्रतिष्"ानों में से एक है।

संग"न द्वारा मिश्रा को भेजे एक पत्र में कहा गया, "हमें फेलोशिप ऐड होमिनेम ःमानद फेलोशिपः का सम्मान स्वीकारने की खातिर आमंत्रित करने के लिए रॉयल कॉलेज ऑफ सर्जन्स ऑफ एडिनबर्ग की तरफ से आपको पत्र लिखने में बेहद खुशी हो रही है।''

संस्थान का एक बड़ा अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क है जिसमें करीब 100 देशों के लगभग 20,000 सदस्य शामिल हैं।

तीन साल तक एम्स में निदेशक के तौर पर सेवा देने के बाद इस साल 31 जनवरी को जाने माने सर्जन मिश्रा सेवानिवृत्त हो गए थे।

Share it
Top