Home » संपादकीय » बॉलीवुड की क्वीन या हिमाचल के प्रिंस

बॉलीवुड की क्वीन या हिमाचल के प्रिंस

👤 Veer Arjun | Updated on:20 April 2024 5:27 AM GMT

बॉलीवुड की क्वीन या हिमाचल के प्रिंस

Share Post

—अनिल नरेन्द्र

कंगना रनौत मेरे बारे में कहती हैं कि मैं राजा का बेटा हूं। मेरे पिता वीरभद्र सिह सिर्प रामपुर बुशहर सियासत के राजा नहीं थे, वो हिमाचल प्राददेश के दिलों के राजा थे और मुझे गर्व है कि मैं उनका बेटा हूं। हिमाचल प्रादेश के लोक निर्माण मंत्री और मंडी लोकसभा सीट के कांग्रोस के प्रात्याशी विक्रमादित्य सिह रामपुर बुशहर में इकट्ठा लोगों को संबोधित कर रहे थे। शनिवार शाम को कांग्रोस की ओर से मंडी लोकसभा सीट का प्रात्याशी बनाए जाने के अगले दिन वह अपने प्राचार अभियान का आगाज कर रहे थे। भाजपा की ओर से टिकट दिए जाने के बाद से ही यह माना जाना लगा था कि कांग्रोस इस बार उनकी मां और वर्तमान सांसद प्रातिभा सिह के बजाए विक्रमादित्य सिह को मंडी से उतार सकती है। वजह ये थी कि विक्रमादित्य ने सिर्प वंगना रनौत के पुराने बयानों को उठाते हुए उन पर निशाना साधना शुरू कर दिया था।

फिर वंगना ने भी सीधे विव््रामादित्य सिह पर निशाना साधना शुरू कर दिया। मंडी लोकसभा सीट में छह जिलों के 17 विधानसभा क्षेत्र आते हैं। इनमें से तीन विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं और पांच अनुसूचित जाति के लिए। हिमाचल प्रादेश की चारों लोकसभा सीटों पर आखिरी चरण के तहत मतदान होगा लेकिन मंडी लोकसभा सीट पर सियासी पारा लगातार चढ़ रहा है। वंगना और विक्रमादित्य एक-दूसरे पर तीखे जुबानी हमले कर चुके हैं। कईं बार उनके बयान निजी हमलों की शक्ल में भी होते हैं। जहां विक्रमादित्य सिह ने वंगना रनौत को मौसमी राजनेता बताते हुए उन पर बीफ खाने का आरोप लगाया, वहीं वंगना ने उनसे सबूत मांगते हुए उन्हें छोटा पप्पू और राजा बेटा कह दिया। एक-दूसरे पर जुबानी हमलों के मामलों में दोनों अभी तक एक से एक बढ़कर नजर आ रहे हैं। वंगना की बोलचाल में राजनेताओं जैसी बात नहीं दिखती, हालांकि अब वह लोगों से स्थानीय बोली में बात कर रही हैं, जिससे लोगों को अपनापन लग सकता है। वह कहते हैं, वंगना एक सेलिब्रिटी हैं तो लोग उन्हें देखने और सुनने के लिए जुट रहे हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि उनके लिए ये लड़ाईं एक-तरफा है।

लोगों ने हिमाचल के साथ लगते पंजाब के गुरदास पुर का भी उदाहरण देखा है। जहां अभिनेता सन्नी देओल पर चुनाव जीतने के बाद वापस अपने हलके की ओर न देखने के आरोप लगे थे। हिमाचल के लोग चाहते हैं कि नेता उनके दुख-सुख में शामिल हों। ऐसे में लोग वंगना को सिर्प अभिनेत्री होने के कारण वोट दे देंगे, ऐसा लगता नहीं है। विक्रमादित्य के पिता वीरभद्र सिह कांग्रोस के वरिष्ठ नेता थे। वह छह बार हिमाचल के मुख्यमंत्री रहे और तीन बार मंडी लोकसभा सीट से सांसद चुने गए। हालांकि खुद को कांग्रोस का वफादार बताने वाले विक्रमादित्य पर पिछले दिनों सवाल खड़े हो गए थे।

विक्रमादित्य सिह के उतरने के कारण हालात बदल गए हैं। वे युवा हैं, राज्य सरकार के मंत्री हैं और सबसे बड़ी बात वह वीरभद्र सिह के बेटे हैं। इन सब बातों से लड़ना वंगना के लिए आसान नहीं है। सक्रिय राजनीति में वंगना नईं हैं, जबकि विक्रमादित्य को अपने अनुभव के साथ वीरभद्र सिह के परिवार से होने का भी लाभ मिलेगा। वो जानते हैं कि हिमाचल की जनता किन बातों से जुड़ाव महसूस करती है, वंगना को इस दिशा में भी मेहनत करनी होगी।

Share it
Top