Home » मनोरंजन » नेशनल एंथम को लेकर ट्रोल हुईं सोनम ने फैंस से की अपील

नेशनल एंथम को लेकर ट्रोल हुईं सोनम ने फैंस से की अपील

👤 admin6 | Updated on:7 May 2017 6:26 PM GMT

नेशनल एंथम को लेकर ट्रोल हुईं सोनम ने फैंस से की अपील

Share Post

मुंबई, (एजेंसी)। सोशल मीडिया ऐसा प्लेटफॉर्म है, जहां फैंस और फॉलोअर्स अपने पसंदीदा सेलेब्रिटी के साथ सीधे इंटरेक्ट कर सकते हैं, मगर इसका साइड इफ़ेक्ट ये भी है, कि सेलेब्रिटीज़ को कई बार ट्रोल किया जाता है। कुछ मामलों में देखा गया है कि अपने पसंदीदा सेलेब्रिटी को सपोर्ट करने के चक्कर में फॉलोअर्स किसी दूसरे सेलेब्रिटी के बारे में बेहद अपमानजनक बातें लिख देते हैं। इसके मद्देनज़र सोनम कपूर ने अब अपने फैंस और फॉलोअर्स से सेलेब्रिटीज़ पर निजी कमेंट ना करने की अपील की है।

सोनम ने ट्वीट किया है, ''मैं अपने सभी फॉलोअर्स और फैंस से गुज़ारिश करती हूं कि किसी के ख़िल़ाफ ऩफरत ना पालें और दूसरे सेलेब्रिटीज़ के प्रति व्यक्तिगत ना हों। उससे बेहतर बनें।'' सोनम ने आगे लिखा, ''किसी की नकल करना ख़ुशामद करने का सबसे सरल तऱीका है। और ये महज़ प्रशंसा ही ज़ाहिर करता है। कृप्या, व्यक्तिगत प्रहार और ट्रोल ना करें।'' सोनम अक्सर सोशल मीडिया में ट्रोलिंग का शिकार होती रही हैं।

सोनम ने हाल ही में एक अख़बार के केंपेन 'थू's aत्क् Aंदल्t rदत्त्s' के लिए लेख भी लिखा था। ये केंपेन ऑनलाइन एब्यूज़ और परेशान करने के ख़िल़ाफ जागरूकता फैलाने के लिए शुरू किया गया था, मगर सोनम उसके लिए भी ट्रोलिंग का शिकार हो गईं। दरअसल, सोनम के लेख का एक हिस्सा ऑनलाइन शेयर किया गया था, जिसमें लिखा है- "मैं अपने देश से प्यार करती हूं... और आप कट्टर हैं, मैं नहीं... मैं स़िर्फ इसलिए एंटी-नेशनल हो गई, क्योंकि मैं सवाल पूछती हूं या आलोचना करती हूं। नेशनल एंथम को सुनिए... उस लाइन को याद कीजिए, जो कहती है, हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई...'' नेशनल एंथम में हिंदू, मुस्लिम, सिख ईसाई का प़ा नहीं है। इसके जवाब में किसी ने ट्वीटर पर लिखा, "पता नहीं था, कि जब सोनम बच्ची थीं, तब हमारा नेशनल एंथम अपडेट किया गया था।'' एक और यूज़र ने लिखा, "ठीक है, सोनम कपूर ने ऐसा कोई गाना नेशनल एंथम मानकर सुन लिया है, जिसमें हिंदू, मुस्लिम, सिख ईसाई लाइन आती है।''

Share it
Top