Home » हरियाणा » किसानों को अधिक से अधिक बागवानी से जोड़ें ः अपूर्व कुमार

किसानों को अधिक से अधिक बागवानी से जोड़ें ः अपूर्व कुमार

👤 admin3 | Updated on:24 May 2017 8:01 PM GMT
Share Post

सोनीपत, (राजेश आहूजा) हरियाणा राज्य मार्र्केटिंग बोर्ड के सचिव अपूर्व कुमार ने बुधवार को जिला उद्यान अधिकारी सोनीपत कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विभाग द्वारा चलाई जा रही स्कीमों की जानकारी ली और वर्ष 2016-17 के दौरान विभिन्न स्कीमों के अन्तर्गत करवाए गए कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जिला उद्यान विभाग द्वारा एकीकृत बागवानी विकास मिशन (एमआईडीएच) सब स्कीम, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, एससीएसपी, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, नेशनल आयुष मिशन, गुड एग्रीकल्चर प्रैक्टिस (गैप), इंटीग्रेटिड डेवलपमेंट ऑफ हॉर्टिकल्चर (आईएचडी) सहित विभिन्न स्कीमें चलाई जाती है। इन स्कीमों का अधिक से अधिक फायदा किसानों को मिले इसके लिए हमें किसानों बागवानों के साथ विभिन्न कार्पाम आयोजित कर उन्हें इन योजनाओं से जोडना है। किसानों को यह बताना है कि वह परम्परागत खेती को छोडकर किस तरह से बागवानी के माध्यम से अधिक आय प्राप्त कर सकते है। उन्होंने इस दौरान जिला उद्यान कार्यालय में कार्यरत सभी कर्मचारियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने सभी स्कीमों के वर्ष 2017-18 के वार्षिक एक्शन प्लान के बारे में भी विचार विमर्श किया। इसके पश्चात उन्होंने कार्यालय में स्थापित किए गए किसान कल्याण केन्द्र का अवलोकन किया। मीटिंग में जिला उद्यान अधिकारी राजेन्द्र सिंह सहित विभाग के सभी अधिकारी / कर्मचारी मौजूद थे।

Share it
Top