Home » हरियाणा » सिंगापुर-हांगकांग की यात्रा के दौरान 20 हजार करोड़ के एमओयू हुए हैं ः मनोहर लाल

सिंगापुर-हांगकांग की यात्रा के दौरान 20 हजार करोड़ के एमओयू हुए हैं ः मनोहर लाल

👤 admin 4 | Updated on:25 May 2017 5:39 PM GMT
Share Post

नई दिल्ली। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि सिंगापुर-हांगकांग की यात्रा के दौरान विभिन्न पांच कंपनियों से हरियाणा में निवेश के लिए 20 हजार करोड़ रूपये के एमओयू हुए हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने उनकी विदेश यात्रा को सफल बताते हुए कहा कि हरियाणा में विदेशी निवेश प्रािढया को गति मिली है।

हरियाणा प्रदेश में विदेशी निवेश को प्रोत्साहित व आकर्षित करने की दिशा में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में उद्यमियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने 22 मई से 24 मई तक सिंगापुर-हांगकांग की यात्रा की। मुख्यमंत्री के साथ सिंगापुर व हांगकांग की यात्रा में हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्री विपुल गोयल भी शामिल थे। सिंगापुर व हांगकांग की यात्रा के उपरान्त वीरवार को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्टह्म्dरीय हवाई अडह्म्dडे पर पहुंचे हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि निवेश की दृष्टिह्म् से हरियाणा प्रदेश एक आर्दश निवेश स्थल के रूप में स्थापित हो चुका है। सिंगापुर व हांगकांग की यात्राा के दौरान कंपनियों व उद्यमियों द्वारा हरियाणा प्रदेश विशेषकर गुरूग्राम के निकटवर्ती क्षेत्रों में निवेश के लिए विशेष रूचि व्यक्त की गई है। कंपनियों व उद्यमियों द्वारा हरियाणा में आधारभूत सरंचना, सूचना प्रौद्योगिकी, कौशल विकास व अन्य संबंधित क्षेत्रों में निवेश के लिए रूचि व्यक्त की गई है।

श्री मनोहर लाल ने कहा कि सिंगापुर व हांगकांग की यात्रा के दौरान विदेशी उद्यमियों ने पहली बार ग्र्रामीण क्षेत्र विकास विशेषकर सिंचाई, कृषि व कृषि आधारित उद्योगों में रूचि व्यक्त करते हुए जानकारियां ली हैं। इन उद्यमियों के साथ हरियाणा के संबंध बने हैं और आगामी समय में उनकी हरियाणा (भारत) यात्रा के दौरान इस दिशा में और आगे बढ़ा जाएगा। मीडिया द्वारा किये गए एक प्रश्न पर प्रतिािढया करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि निवेश एक निरन्तर जारी रहने वाली प्रािढया है। सिंगापुर व हांगकांग की यात्रा के दौरान व्यक्तिगत व सामूहिक रूप से लगभग 100 उद्यमियों ने हरियाणा में निवेश के लिए रूचि दिखाई है।

हरियाणा में निवेश के लिए विदेशी निवेशकों में काफी उत्साह है। अनेक देशों में निवेश क्षेत्र में सेचुरेशन की स्थिति बन चुकी है। उन देशों में निवेश की न्यूनतम संभावनाएं हैं। इन परिस्थितियों में भारत विशेषकर हरियाणा में निवेश की अपार संभावनाएं बनी हुई हैं। मीडिया द्वारा किए गए एक प्रश्न पर प्रतिािढया करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले हुई विदेश यात्रा व निवेशक सम्मेलन के परिणाम स्वरूप ही हरियाणा में निवेश हो रहा है। हरियाणा में 13,000 औद्योगिक इकाईयां स्थापित हुई हैं और 1,70,000 व्यक्तियों को रोजगार मिला है। सिंगापुर व हांगकांग की विदेश यात्रा से लौटने पर नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्टह्म्dरीय हवाई अडह्म्dडे पर हरियाणा के मुख्यमंत्री का लोगों ने पुष्पों से गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।

सिंगापुर व हांगकांग की विदेश यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री के साथ विधायक श्री टेकचन्द शर्मा व विधायक बिशंबर सिंह भी थे। इस अवसर पर हरियाणा के लोक निमार्ण मंत्री श्री नरवीर सिंह, सहकारिता राज्यमंत्री श्री मनीष कुमार ग्रोवर, खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री श्री कर्णदेव कम्बोज, खनन श्रम एवं रोजगार मंत्री श्री नायब सिंह सैनी, मुख्य संयदीय सचिव श्री श्याम सिंह, मुख्य संसदीय सचिव श्रीमती सीमा त्रिखा, विधायक सुभाष सुधा, विधायक श्री उमेश अग्रवाल, विधायक श्री सुखबीर मांढी, आवास बोर्ड के चेयरमैन श्री जवाहर यादव, मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव श्री दीपक मंगला, हरियाणा गौशाला आयोग के अध्यक्ष श्री भानीराम मंगला, हज समिति के अध्यक्ष औरंगजेब तथा अनेक गणमान्य मौजूद थे।

फोटो परिचय- सिंगापुर-हांगकांग की यात्रा के उपरान्त नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्टह्म्dरीय हवाई अड्डह्म्s पर मीडिया से बातचीत करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल।

Share it
Top