Home » हरियाणा » सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने में जुटे हैं शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा

सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाने में जुटे हैं शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा

👤 admin 4 | Updated on:25 May 2017 5:49 PM GMT
Share Post

झज्जर(राकेश पंवार)। प्रोफेसर रामबिलास शर्मा भाजपा के अकेले ऐसे नेता है जो पिछले करीब चालीस वर्षो से पार्टी का झंडा बुलंद कर रहे है। 2014 के लोकसभा चुनाव व विधानसभा चुनाव में प्रोफेसर रामबिलास शर्मा के नेतृत्व में पार्टी ने अपनी जीत दर्ज करवाई थी। प्रदेश में पहले तथा भाजपा की सरकार बनने के बाद प्रो. रामबिलास शर्मा प्रदेश का कई बार दौरा कर चुके हैं। शिक्षा मंत्री जहां भी जाते है उनके दोरे में उमड़ी भीड़ उनके प्रति कार्यकत्र्ताओ व जनता का लगाव को दर्शाता है। यह बात वरिष्ठ भाजपा नेता रीतिक वधवा ने कही। वधवा ने कहा कि पहली बार हरियाणा और केंद्र में भाजपा की सरकार बनी। अब भाजपा आलाकमान ने हरियाणा विधानसभा के चुनाव लोकसभा चुनाव के साथ करवाने का निर्णय लेने के बाद हरियाणा की भाजपा सरकार चुनावी मोड में आ गई। भाजपा के शिक्षामंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा जिला स्तर तक लोगों तक सरकार की उपलब्धियां पहुंचा कर आम आदमी को जोडने का काम कर रहे हैं। शिक्षा मंत्री जिलों में रात बीता कर कार्यकर्ताओं और पार्टी पदाधिकारियों का हौंसला बढ़ा रहे हैं।

भाजपा नेता ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने भी कहा है कि वे प्रधानमंत्री के रुप में नहीं बल्कि प्रधान सेवक के रुप में कार्य कर रहे हैं। शिक्षामंत्री का तो पूरा जीवन समाजसेवा को समर्पित रहा है। पार्टी आला कमान ने भी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं लोकप्रिय शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा पर विश्वास जताते हुए उन्हें कई अह्म जिम्मेदारियां भी उनको सौंपी हैं, जिसको उन्होंने बखुबी निभाते हुए संकट मोचन की भूमिका निभाई है। उनके कार्यकाल में लोकसभा और विधानसभा चुनावों में भाजपा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया तथा राज्य में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई।

रीतिक वधवा ने कहा कि मौजूदा समय में भी शिक्षा मंत्री के पद पर रहते हुए भी वे एक सेवक की तरह समाज व राष्ट्र के प्रति अपना दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाज व राष्ट्र के विकास के लिए सकारात्मक सोच वाले युवाओं को राजनीति में आना होगा। उन्होंने कहा कि सीमा पर रह कर ही नहीं बल्कि देश के अंदर कार्य करके भी देश सेवा की जा सकती है।

उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी पहले ऐसे प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने राजनीति में राष्ट्र की संस्कृति का महत्व देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपनी सोच व क्षमताओं को मात्र स्वयं के लिए सीमित नहीं करना है बल्कि उनका ध्येय देश के दृष्टिकोण से विस्तृत होना चाहिए। रीतिक वधवा ने कहा कि स्वयं का जीवन एक प्रयोगशाला होता है और हम सब जीवन के अनुभव व समाज से काफी कुछ सीखते हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को शिक्षित करने में परिवार, समाज व समाज व देश से काफी सहयोग मिलता है। इसलिए युवा वर्ग की भी यह नैतिक जिम्मेदारी है कि वे सामाजिक मूल्यों को बनाए रखने के लिए समाज के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री प्रदेश की गरीब जनता के कार्य प्राथमिकता के आधार पर करवाने का कार्य करते हैं और प्रदेश की जनता से बेहद लगाव होने के कारण कार्यकर्ताओं से तथा आमजनता से रूबरू होकर उनकी समस्याओं का निवारण करते हैं।

Share it
Top