Home » हरियाणा » सरकार किसानों को हरहाल में कर्जमुक्त करे, नहीं तो छोड़े सत्ता ः रतनमान

सरकार किसानों को हरहाल में कर्जमुक्त करे, नहीं तो छोड़े सत्ता ः रतनमान

👤 admin 4 | Updated on:25 May 2017 5:51 PM GMT
Share Post

करनाल (अमन सचदेवा)। भीषण गर्मी के बीच सीएम सिटी की तपती सड़को पर उतर कर सैंकडो आंदोलित किसानों ने भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले अपनी मांगो को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर आवाज बुलंद की। प्रदर्शन के दौरान चौक चौराहों पर ट्रैफिक अस्त व्यस्त रहा, कई जगह तो जाम की स्थिति तक पैदा हो गई। भाकियू की ओर से मई माह में प्रदेश के सभी जिला मु यालयों पर किए जाने वाले घोषित प्रदर्शनों की श्रंखला में वीरवार को करनाल में 10 वां सफल प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन से पहले कर्ण पार्क में जिला अध्यक्ष बाबू राम बड़थल की अध्यक्षता में किसान पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत में बनाई रणनीति के तहत किसानों ने जिला सचिवालय की ओर कूच कर जिला उपायुक्त मंदीप सिंह बराड़ को मांगों का ज्ञापन सौंपा।

किसानों के प्रदर्शन के दौरान अंबेडकर चौक, गांधी चौक, अस्पताल रोड, परशुराम चौक और सेक्टर 12 चौक जाम की गिरफ्त में रहा। सरकार के खिलाफ रोष व्यक्त करने हुए सैंकडों किसान जैसे ही सचिवालय पहुंतो तो प्रशासन द्वारा गेट बंद करके उन्हे बाहर ही रोका गया। इस पर किसानों का गुस्सा बढ़ गया। इसे देखते हुए सुरक्षाकर्मियों ने गेट खोल दिया। इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष रतनमान ने विरोध प्रदर्शन की विशेष तौर पर अगुवाई करते हुए संपूर्ण कर्ज मुक्ति और किसानों की आर्थिक दशा और दिशा को सुधारने के लिए कड़े तेवर अपनाते हुए किसान मजदूर को कर्ज मुक्ति देने की आवाज को तेज किया। किसान पंचायत में प्रदेश सरकार पर किसानों की अनदेखी करने के आरोप लगाए गए। प्रदेशाध्यक्ष रतन मान ने भाजपा सरकार पर पूर्ण रूप से किसान विरोधी करार देते हुए कहा कि केंद्र व राज्य की सरकार किसानों को खुशहाल नही देखना चाहती है। विभिन्न किसान पंचायतों के माध्यम से भेजे गए ज्ञापनों को सरकार दबाए हुए बैठी है।

इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष प्रेमचंद शाहपुर, प्रदेश संगठन सचिव श्याम सिंह मान, जिला संरक्षक महताब कादियान, जिला महासचिव शीशपाल शर्मा, प्रवक्ता सुरेंद्र सांगवान, युवा किसान नेता जेपी शेखुपुरा, जिला सलाहकार धनेंतर राणा, विनोद चोटेवाला, यशपाल राणा, नेकी राम, सतीश कलसौरा, सुरेश कांबोज, विनोद राणा, डा. सत्यवीर तोमर, रामफल नरवाल, सतपाल बडथल, आभे राम महमदपुर, ईमान खान जडौली, ईलम सिंह महमदपुर सहित सैंकड़ों किसान मौजूद रहे।

Share it
Top