Home » हरियाणा » कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने हसनपुर के दादा लाडुवाला मंदिर में टेका माथा

कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने हसनपुर के दादा लाडुवाला मंदिर में टेका माथा

👤 admin 4 | Updated on:25 May 2017 5:51 PM GMT
Share Post

झज्जर (राकेश पंवार)। हरियाणा के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि मनुष्य को जीवन में धार्मिक मूल्यों पर आधारित अच्छे विचारों की खेती करनी चाहिए। ग्रामीण क्षेत्रों के तीर्थ जीवन में निरंतर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करते हैं। उन्होंने यह विचार गुरूवार को गांव हसनपुर के दादा लाडुवाला मंदिर में आयोजित धार्मिक व प्रसाद वितरण कार्पाम में उपस्थित ग्रामीणों व श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने हसनपुर पहुंचकर दादा लाडु वाला मंदिर में माथा टेककर पूजा अर्चना की तथा प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर कृषि मंत्री ने मंदिर के तालाब की रिटेनिंग वॉल के निर्माण कराने की भी घोषणा की। कृषि मंत्री ने कहा कि धर्म मनुष्य को जीवन में आगे बढ़ने के लिए ताकत प्रदान करता है। धार्मिक मान्यताओं के प्रति आस्था इंसान को भय से मुक्ति दिलाती है। ग्रामीण अंचलों में विभिन्न अवसरों पर आयोजित होने वाले धार्मिक कार्पाम लोगों के जीवन में नई ऊर्जा व प्रेरणा का संचार करते हैं। ऐसे आयोजनों से सामाजिक सौहार्द तो बढ़ता है साथ ही लोगों में धार्मिक आस्था भी मजबूत होती है। कृषि मंत्री ओपी धनखड़ ने कहा कि आगामी पांच जून को राज्य स्तर पर स्वच्छता अभियान की शुरुआत होगी। इस दिन सभी ग्रामीण खेड़ों विशेषकर धार्मिक स्थलों पर भी स्वच्छता अभियान चलाया जाना चाहिए। दादा लाडुवाला मंदिर के प्रति हसनपुर व आस-पास के क्षेत्र के लोगों की गहरी आस्था है। ऐसे में बड़ी संख्या में लोगों ने मंदिर में पूजा अर्चना की और प्रसाद भी ग्रहण किया।

Share it
Top