Home » हरियाणा » बिजली विभाग ने पकड़ी लाखों की बिजली चोरी

बिजली विभाग ने पकड़ी लाखों की बिजली चोरी

👤 admin 4 | Updated on:25 May 2017 5:52 PM GMT
Share Post

नूंह,(गुरूदत्त भारद्वाज)। पुन्हाना का बिजली विभाग इन दिनों बिजली चोरी करने वालों पर सख्त नजर आ रहा है। पिछलें दिनों जहां क्षेत्र से लाखों की बिजली चोरी के मामले पकडे वहीं गुरुवार को भी पुन्हाना खंड के शाहचोखा ,फलेडी गांव में करीब सात घरों पर बिजली चोरी पकडी गई। बिजली विभाग के इस कदम से बिजली चोरी करने वालो में हडकंप मच गया।

गुरुवार को पुन्हाना सब डिविजन के एसडीओ प्रशांत कुमार के आदेश पर जेई सफी मौहम्मद ने हसन फोरमेन, वीर सिंह लाईन मेन,उमरमोहम्मद लाईन मेन, जाहुल एएलएम आदि बिजली कर्मचारियों की टीम बनाकर गांवों में बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया।

इस दौरान दो गांवों से सात घरों पर लाखों रूपये की बिजली चोरी करते हुए पाया गया जिस पर मौके पर ही उन्हें जुर्माने का फार्म भरकर थमा दिया। जेई सफी मौहम्मद , हसन फोरमेन ने कहा कि पुन्हाना क्षेत्र में रमजान का महीना व गर्मी के मौसम को देखते हुए बिजली की सप्लाई सुचारू रूप से चलाई जाएगी ,उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बिजली की समस्या को तुरंत जाकर ठीक किया जायेगा । लोगों की सुविधाओं व जरूरतों का ध्यान में रखते हुए गांवों व शहर पुन्हाना में बिजली की सुविधाओं की कमी नहीं रहने दी जाएगी। फोरमेन हसन मौहम्मद ने बताया की बिजली चोरी करने वालों को किसी भी किमत पर बख्शा नहीं जाऐगा। जुर्माना कर दिया है। बिजली चोरी करते पकडे गए लोग जुर्माना नहीं चुका पाते तो ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाऐगी।

Share it
Top