Home » हरियाणा » प्रशासन ने बनाई नहरों की सफाई की रणनीति, 30 जून का रखा लक्ष्य

प्रशासन ने बनाई नहरों की सफाई की रणनीति, 30 जून का रखा लक्ष्य

👤 admin 4 | Updated on:25 May 2017 5:53 PM GMT
Share Post

सोनीपत(राजेश आहूजा)। जिलेभर में बरसाती मौसम के दौरान तैयारियों के पुख्ता प्रबंध करने के लिए सिंचाई विभाग ने कमर कस ली है। विभाग द्वारा निर्देशों पर अमल करते हुए जहां बेगा तथा राक्सहेडा खंड में बाढ बचाव प्रबंधों को सुनिश्चित करने के लिए सवा करोड रूपए का टेंडर आमंत्रित कर लिया है, वहीं 28 ड्रेनों को मनरेगा के माध्यम से साफ कराने की रणनीति तैयार की गई है।

बीते दिनों जिले के प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक लेकर बरसाती मौसम के मद्देनजर अपनी पुख्ता तैयारी रखने के निर्देश दिए गए थे। इस पर अमल करते हुए सिंचाई विभाग द्वारा बेगा और राक्सहेडा खंड में बाढ बचाव प्रबंधन को बेहतर बनाने के लिए सवा करोड रूपए राशि का टेंडर आमंत्रित किया जा चुका है।

वहीं 28 ड्रेनों की अंदरूनी सफाई के लिए मनरेगा के तहत अतिरिक्त उपायुक्त को प्रस्ताव भेजा जा चुका है और 10 अन्य ड्रेनों की सफाई कराने के लिए प्रािढया शुरू की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि सिंचाई विभाग द्वारा खांडा ड्रेन के खंड एक व खंड दो, गोरड पंप हाउस से संपर्क ड्रेन, महमूदपुर माजरा ड्रेन, बोहला, ड्रेन, सिलाना ड्रेन, भदाना ड्रेन, नकलोई संपर्क ड्रेन, भठगांव डूंगरान ड्रेन, भठगांव संपर्क ड्रेन, सरढाना ड्रेन, , पूर्वी जुआं ड्रेन, पश्चिमी जुआं ड्रेन, त्योडी ड्रेन, पांची जाटान संपर्क ड्रेन, पुरखास ड्रेन, शेखपुरा ड्रेन, माहरा ड्रेन, थाना कलां ड्रेन व थाना कलां संपर्क ड्रेन, पूर्वी जुआं ड्रेन, खरखौदा ड्रेन, , फतेहपुर ड्रेन, रोहट ड्रेन, झरौंठ ड्रेन, कंवाली ड्रेन, गढी बाला ड्रेन की अंदरूनी सफाई करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि बरसाती पानी फसलों तथा आबादी क्षेत्र में किसी प्रकार की परेशानी उत्पन्न न करे। इसके लिए सिंचाई विभाग लगतार अपनी ड्रेनों को बरसाती पानी को लेकर उनकी निकासी सुनिश्चित करेगा। उन्होंने कहा कि सोनीपत जिला में विभिन्न विभाग भी अपनी विशेष कार्य योजना तैयार कर रहे हैं, ताकि इस बरसाती मौसम के दौरान आमजन को किसी प्रकार से बरसाती पानी से परेशानी का सामना न करना पडे।

Share it
Top