Home » स्वास्थ्य » बालों और स्किन का खास ध्‍यान रखने की जरूरत

बालों और स्किन का खास ध्‍यान रखने की जरूरत

👤 Admin 1 | Updated on:11 April 2017 6:40 PM GMT

बालों और स्किन का खास ध्‍यान रखने की जरूरत

Share Post

गर्मियां शुरू हो चुकी हैं. एक बार फिर आपको अपने बालों और स्किन का खास ध्‍यान रखने की जरूरत है.

विशेषज्ञ कहते हैं कि इसी सीजन में सबसे अधिक बाल झड़ते हैं. इसलिए जानिए ऐसे 10 टिप्‍स, जो इस सीजन में बालों से जुड़ी आपकी हर प्रॉब्‍लम को सॉल्‍व कर देंगे...

गर्मियों में बालों की देखभाल करने के ये 5 टिप्स जरूर आजमाएं...

- वीकएंड पर बालों में जरूर तेल लगाएं और जूड़ा बनाकर रखें. इससे बालों को पोषण मिलेगा.
-
शाम को जब घर पहुंचे तो बालों में कंघी जरूर करें, फिर बाल बांध लें.
-
बालों पर हेयर ड्रायर आदि का प्रयोग ना करें, इससे बाल और रूखे हो जाते हैं और टूटने लगते हैं.
-
जब बाहर निकलें तो सिर को किसी कपड़े से ढक लें. बहुत कम लोगों को पता होगा कि धूप का असर बालों पर भी पड़ता है.

क्या आपको पता है शैंपू करने का सही तरीका?

- बाल धोने से पहले नारियल, जैतून के तेल से मालिश करें. प्रतिदिन बाल ना धोएं, इससे स्कैल्प में मौजूद प्राकृतिक तेल निकल सकते हैं, जिससे बाल रुखे हो सकते हैं और बार-बार बाल धोने की जरूरत महसूस हो सकती है.
-
अपने बालों को कलर करने के लिए अमोनिया फ्री हेयर कलर्स का इस्तेमाल करें. ये इनके दुष्प्रभाव से बचाते हैं और बालों को पोषण देते हैं.

बाल झड़ रहे हैं, तो देखभाल करें बेवकूफी नहीं

- जब भी पूल आदि में जाएं तो लौटकर बालों को अवश्‍य धो लें.
-
कंघी करते हुए हेयर ब्रश की बजाय चौड़े दांतों वाली कंघी का इस्तेमाल करें.
-
गीले बालों में कंघी ना करें. इससे बाल टूटते हैं.
-
बढ़ते तापमान के साथ बालों में तेल की जगह हेयर सीरम लगाएं. यह कम चिपचिपा होता है.

Share it
Top