Home » स्वास्थ्य » स्वादिष्ट व्यंजनों में शामिल है कैरी का पना

स्वादिष्ट व्यंजनों में शामिल है कैरी का पना

👤 Admin 1 | Updated on:17 April 2017 7:05 PM GMT

स्वादिष्ट व्यंजनों में शामिल है कैरी का पना

Share Post

गर्मी का मौसम आते ही कैरी की आवक भी शुरु हो जाती है और इसके स्वादिष्ट व्यंजनों का दौर भी। चटनी के अलावा कैरी के सबसे स्वादिष्ट व्यंजनों में शामिल है कैरी का पना। स्वाद में तो यह मजेदार है ही, गर्मी से बचने के लिए और सेहत के अन्य लाभ पाने के लिए भी यह बेहतरीन है। जानिए कैरी का पना पीने के यह 5 फायदे -

गर्मी में बेहतर सेहत के 7 टिप्स, जरूर जानें

1 कैरी का पना गर्मी के दुष्प्रभावों से बचाने में बेहद फायदेमंद है। यह आपको लू की चपेट में आने से बचाएगा और शरीर में तरलता बनाए रखने में मददगार होगा।

गर्मी में पसीने और दुर्गंध से परेशान? जानिए 10 घरेलू उपाय

2 गर्मी के दिनों में इसका रोजाना इस्तेमाल पेट की समस्याओं से दूर रखेगा और पाचनक्रिया को दुरुस्त रखने में भी सहायक होगा। यह एक बढ़िया पाचक पेय है।

3 पेट की गर्मी को खत्म करने के साथ ही यह पाचक रसों के निर्माण में मदद करता है।

4 विटामिन सी से भरपूर हेने के कारण यह आपकी प्रतिरोधक क्षमता में इजाफा करता है और कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं से आपकी रक्षा करता है।

5 टीबी, एनिमिया, हैजा जैसी बीमारियों के लिए भी यह टॉनिक की तरह काम करता है। साथ ही पसीने में शरीर से निकलने वाले सोडियम और जिंक का स्तर भी बनाए रखता है।

Share it
Top