Home » मध्य प्रदेश » उज्जैनः शिप्रा नदी में डूबने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

उज्जैनः शिप्रा नदी में डूबने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

👤 mukesh | Updated on:25 April 2024 9:11 PM GMT

उज्जैनः शिप्रा नदी में डूबने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

Share Post

- पैर फिसलने से लड़का पानी में गिरा, बचाने उतरी दो महिलाएं भी डूबीं

भोपाल (Bhopal)। उज्जैन जिले (Ujjain district) में गुरुवार शाम को शिप्रा नदी (Shipra river ) में डूबने से एक ही परिवार के तीन लोगों (Three people same family) की मौत हो गई। इनमें दो महिलाएं (Two women) और 17 साल का लड़का (17 year old boy) शामिल हैं। बताया जा रहा है कि नहाने के दौरान लड़के का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। उसे डूबता देख वहां मौजूद परिवार की ही दो महिलाओं ने बचाने के लिए नदी छलांग लगा दी और दोनों पानी में डूब गईं।

घटना जिला मुख्यालय उज्जैन से करीब 50 किलोमीटर दूर महिदपुर के रावल घाट की है। यहां गुरुवार शाम को शिप्रा नदी में नहाते वक्त यह घटना हुई। मृतकों की पहचान वकार अहमद (17) पुत्र अबरार अहमद, बुलबुल इकरार (21) पत्नी वकार इकरार निवासी शिकारी गली उज्जैन और शाहीन उमर 24 साल निवासी नागोरी मोहल्ला के तौर पर हुई है। बताया गया है कि नहाते वक्त युवक वकार का पैर फिसला और वो गहरे पानी में डूबने लगा। वकार को डूबता देख साथ में मौजूद बुलबुल और शाहीन ने उसे बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी, लेकिन पानी गहरा होने के कारण तीनों डूब गए। घाट पर मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस घाट पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से तीनों के शवों को नदी से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

महिदपुर थाना प्रभारी राजवीर सिंह ने बताया कि गुरुवार को एक ही परिवार के लोग यहां किले पर घूमने गए थे। शाम को यहां शिप्रा नदी के रावल घाट पर एक 17 वर्षीय लड़के और दो महिलाए डूब गईं। इस दौरान वहां मौजूद लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और तैराकों की मदद से तीनों के नदी से बाहर निकाला, लेकिन तीनों की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिए हैं और प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

Share it
Top