Home » मध्य प्रदेश » लोकसभा चुनावः बैतूल संसदीय क्षेत्र के चार मतदान केन्द्रों में 10 मई को होगा पुनर्मतदान

लोकसभा चुनावः बैतूल संसदीय क्षेत्र के चार मतदान केन्द्रों में 10 मई को होगा पुनर्मतदान

👤 mukesh | Updated on:8 May 2024 9:09 PM GMT

लोकसभा चुनावः बैतूल संसदीय क्षेत्र के चार मतदान केन्द्रों में 10 मई को होगा पुनर्मतदान

Share Post

- भारत निर्वाचन आयोग के आदेश, सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा मतदान

भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश के बैतूल लोकसभा क्षेत्र के मुलताई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले चार मतदान केंद्रों पर 10 मई पुनर्मतदान होगा। भारत निर्वाचन आयोग ने बुधवार को दिए गए आदेश में कहा है कि मतदान का समय सुबह 7 से शाम 6 बजे तक होगा।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि मुलताई विधानसभा के मतदान केन्द्र 275-राजापुर, 276-दूदर रैयत, 279-कुंडा रैयत एवं 280-चिखलीमाल में 10 मई को फिर से मतदान कराने के आदेश दिए हैं। यह मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक होगा। इस दिन सुबह 5:30 बजे मॉकपोल की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। इसके लिए मतदान दल सामग्री सहित नौ मई को रवाना होंगे। पुनर्मतदान में अमिट स्याही मतदाताओं के बायें हाथ की मध्यमा अंगुली में लगायी जाएगी।

राजन ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने बैतूल कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को पुनर्मतदान कराने के पूर्व मतदान दल के पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारियों को विधिवत् प्रशिक्षण भी देने के निर्देश दिए हैं। पुनर्मतदान की सूचना समस्त अभ्यर्थियों एवं राजनीतिक दलों सहित प्रेक्षकों को अनिवार्य रूप से देने एवं मतदान केंद्र के क्षेत्र में डोंडी (मुनादी) पिटवाकर व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश भी भारत निर्वाचन आयोग ने कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को दिए हैं।

बैतूल के पुलिस अधीक्षक निश्चल झारिया ने बताया कि मंगलवार को तीसरे चरण में चुनाव संपन्न होने के बाद छह मतदान केंद्रों से मतदान दल ईवीएम और मतदान सामग्री लेकर लौट रहे थे। मंगलवार रात करीब 11.30 बजे बस के गियर बॉक्स में आग लग गई। आग लगते ही उसमें सवार कर्मचारियों ने सामने का दरवाजा लॉक होने के कारण पीछे के दरवाजे और खिड़की को तोड़ा और बस से कूदकर अपनी जान बचाई लेकिन इस हादसे में दो ईवीएम जल गई, जबकि कुल चार ईवीएम को कुछ नुकसान पहुंचा।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय को रिपोर्ट भेजी थी। इसके बाद भारत निर्वाचन आयोग ने बैतूल लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत मुलताई विधानसभा क्षेत्र के चार मतदान केंद्रों पर दोबारा मतदान कराने के आदेश जारी किए हैं।

Share it
Top