Home » मध्य प्रदेश » फर्जी ऋण वितरण कर कमाए करोड़ों रुपए डकारने नहीं दूंगा

फर्जी ऋण वितरण कर कमाए करोड़ों रुपए डकारने नहीं दूंगा

👤 admin5 | Updated on:24 May 2017 3:49 PM GMT
Share Post

डबरा(द्वारिका हुकवानी)। वर्ष 2008 से 2015 के बीच सहकारिता में हुए करोड़ों के भ्रष्टाचार के खिलाफ पूर्व विधायक बृजेंद्र तिवारी लड़ाई लड़ रहे हैं, जिसको लेकर इन दिनों वे गांव-गांव पहुंचकर किसानों को जागरूक कर सहकारिता की गई। करोड़ों की हेरा-फेरी को उजाकर करते हुए किसानों से इस लड़ाई में शामिल होने की बात कह रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्र में भ्रमण जारी रखते हुए पूर्व विधायक बृजेंद्र तिवारी अकबई,बागबई सांखनी गांव में पहुंचे जहां उन्होंने किसानों से कहा कि फर्जी तरीके से ऋण वितरण कर कमाए गए करोड़ों रुपए डकराने नहीं दूंगा। पूर्व विधायक बृजेंद्र तिवारी भितरवार क्षेत्र के ग्राम अकबई, बागबई एवं सांखनी में पहुंचे जहां उन्होंने किसानों की बै"क लेकर कहा कि जिले की 76 सहकारी बैंक संस्थाओं में से 40 संस्थाओं में दी बेंक द्वारा फ्रदाय पैसा एवं संस्थाओं द्वारा किसानों को कर्ज वितरण में करीब 120 करोड़ रूपये का अंतर है । उन्होंने कहा कि बैंक का कहना है कि हमको विभिन्न संस्थाओं से 292 करोड़ रुपया लेना है वहीं संस्थाओं का कहना है कि हमको किसानों से 180 करोड़ रुपया वसूलना है बांकी का पैसा कहां गया। इसका पता लगाने का फ्रयास किसी ने नहीं किया।

श्री तिवारी ने तीखे स्वर में कहा कि वर्ष 2008 से 2015 के बीच किसानों के नाम पर फर्जी ऋण वितरणकर लगभग 120 करोड़ रुपए की हेरा-फे री की गई है। उन्होंने कहा कि ऐसी हेरा- फेरी कर कमाए गए करोड़ों रुपया में डकराने नहीं दूंगा। सभी किसान विरादरी को एकजुट होकर लड़ाई लडनी होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि 10 से 1 15 जुन के बीच हजारों की संख्या में किसानों के साथ ग्वालियर में जाकर फर्जी ऋण वितरण फ्रदर्शन कर कलेटर से मिलकर बात की जाएगी।

Share it
Top