Home » मध्य प्रदेश » कमल पटेल अपना पक्ष रखने एनजीटी पहुंचे

कमल पटेल अपना पक्ष रखने एनजीटी पहुंचे

👤 admin5 | Updated on:25 May 2017 4:05 PM GMT
Share Post

भोपाल (ब्यूरो मप्र) लंबे समय से अवैध रेत उत्खनन को लेकर अपनी ही सरकार के अफसरों के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले भाजपा के पूर्व मंत्री कमल पटेल हरदा कलेक्टर को हटाया जाना ही पर्याप्त नहीं मानते। उनका कहना है कि अवैध रेत खनन सीहोर, होशंगाबाद और देवास जिलों में भी हो रहा है। सरकार को इन जिलों के कलेक्टर, एसपी और इससे जुड़े अन्य अधिकारियों को भी हटाकर उनके खिलाफ कार्यवाही करना चाहिए।

इस मामले को लेकर आज कमल पटेल एनजीटी भी पहुंचे। उन्होंने चार दिन पहले एनटीजी में अवैध रेत उत्खनन को लेकर शिकायत की थी। आज एनजीटी ने उन्हें अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया था। एनजीटी के समक्ष पेश की गई अपनी याचिका में कमल पटेल ने प्रदेश के मुख्य सचिव, डीजी, केन्द्राr पर्यावरण सचिव समेत होशंगाबाद, उज्जैन
और इंदौर संभाग के आला अफसरों को भी पार्टी बनाया है। पटेल ने बताया कि उन्होंने एनजीटी को नर्मदा में लंबे समय से मशीनों से किए जा रहे अवैध रेत खनन के प्रमाण सौंपे हैं और मांग की है कि पूरे मामले में एनजीटी सरकार को
Share it
Top