Home » मध्य प्रदेश » दवाओं के बढ़ते मूल्यों पर नियंत्रण से जनता को राहत मिलीः डॉ. लक्ष्य भारद्वाज

दवाओं के बढ़ते मूल्यों पर नियंत्रण से जनता को राहत मिलीः डॉ. लक्ष्य भारद्वाज

👤 admin5 | Updated on:25 May 2017 4:06 PM GMT
Share Post

भोपाल (ब्यूरो मप्र) भारतीय जनता पार्टी चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक डॉ. लक्ष्य भारद्वाज ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने महंगी दवाओं और खर्चीले इलाज पर नियंत्रण करके उपचार आम आदमी की पहुंच के भीतर करने की प्रभावी कार्यवाही से जनता को राहत मिली है।

उन्होंने कहा कि जीवन रक्षक 700 दवाओं के दाम घटाए गए है। इसका परिणाम हुआ कि 1200 रूपए कीमत की दवाएं 70 रूपए मूल्य तक सिमट गयी है। हृदय रोग में शल्यािढया के लिए आवश्यक स्टेंट पहले 40 हजार रूपए में बेचा जाता था। इससे उत्कृष्ट कोटि का स्टेंट 1 लाख रूपए तक में खरीदना मरीजों की विवशता थी लेकिन मोदी सरकार ने स्टेंट की कीमत ाढमश 6 हजार रूपए और 22 हजार रूपए तक नियंत्रित कर दी है। दवा लॉबी के असंतोष के बावजूद केन्द्र ने मनमानी पर रोक लगा दी है। उन्होंने दो दशक बाद दवा नीति को जनोन्मुखी बनाए जाने पर केन्द्राrय स्वास्थ्य मंत्री को बधाई दी है। डॉ. लक्ष्य भारद्वाज ने कहा कि नई दवा नीति में डॉक्टर को पर्ची पर जेनेरिक दवा का नाम बताने की सलाह दी जा रही है। जेनेरिक दवा ब्रांडेड दवा से सस्ती पड़ती है। कुल मिलाकर सरकार की मंशा दवा लॉबी की मनमानी पर अंकुश लगाना है। दवाईयों और उपकरणों के मूल्य में केन्द्र सरकार ने 60 से 90 प्रतिशत तक दाम घटाने का प्रावधान किया है। नई स्वास्थ्य नीति में 80 प्रतिशत जनता को मुफ्त इलाज का प्रावधान किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय का बजट बढ़ाकर ढाई प्रतिशत किया जा रहा है। मौजूदा प्रावधान मात्र 1.04 प्रतिशत है।

मौजूदा माहौल में 60 प्रतिशत आबादी निजी अस्पतालों पर निर्भर हो गयी है जिससे जनता बुनियादी जरूरतें पूरी करने में असमर्थ पाती है। यह स्थिति बदली जा रही है।

Share it
Top