Home » छत्तीसगढ़ » छत्‍तीसगढ़ : रख-रखाव कार्यों की वजह से 10 से 12 अप्रैल तक कई ट्रेनें रद्द

छत्‍तीसगढ़ : रख-रखाव कार्यों की वजह से 10 से 12 अप्रैल तक कई ट्रेनें रद्द

👤 Veer Arjun | Updated on:10 April 2024 7:29 AM GMT

छत्‍तीसगढ़ : रख-रखाव कार्यों की वजह से 10 से 12 अप्रैल तक कई ट्रेनें रद्द

Share Post

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने मेंटेनेंस और अन्य कार्यों की वजह से10 से 12 अप्रैल तक कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। बिलासपुर रेलवे प्रबंधन ने इस संबंध बताया कि मेटेंनेंस कार्य खत्‍म होने के बाद ट्रेनें शुरू हो सकेंगी।


रेलवे के अनुसार 10 अप्रैल 2024 से 12 अप्रैल 2024 तक बिलासपुर व रायगढ़ से चलने वाली गाड़ी संख्या 08738/08737 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी। दस अप्रैल 2024 से 12 अप्रैल 2024 तक बिलासपुर व रायगढ़ से चलने वाली गाडी संख्या 08736/08735 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू पैसेंजर रद्द रहेगी। बारह अप्रैल, 2024 को रायपुर से चलने वाली 08728 रायपुर-बिलासपुर मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी।बारह अप्रैल, 2024 को बिलासपुर से चलने वाली 08734 बिलासपुर-गेवरा रोड मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी।इसी तरह 12 अप्रैल, 2024 को गेवरा रोड से चलने वाली 08733 गेवरा रोड-बिलासपुर- मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी।12 अप्रैल, 2024 को बिलासपुर से चलने वाली 08719 बिलासपुर-रायपुर मेमू पैसेजर स्पेशल रद्द रहेगी।बिलासपुर से चलने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी एक्सप्रेस 11 अप्रैल, 2024 को रद्द रहेगी।11 अप्रैल, 2024 को इतवारी से चलने वाली 18240 इतवारी-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।झारसुगुड़ा एवं गोंदिया से चलने वाली 08862 /08861 झारसुगुड़ा-गोंदिया- झारसुगुड़ा मेमू पैसेजर स्पेशल 12 अप्रैल को बिलासपुर एवं गोंदिया के बीच रद्द रहेगी।


दस अप्रैल 2024 से 12 अप्रैल 2024 तक गोंदिया से चलने वाली 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर बिलासपुर स्टेशन में समाप्त होगी तथा बिलासपुर-झारसुगुड़ा के मध्य रद्द रहेगी। इसी प्रकार 10 अप्रैल 2024 से 12 अप्रैल 2024 तक झारसुगुड़ा से चलने वाली 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू स्पेशल बिलासपुर स्टेशन से प्रारंभ होगी तथा झारसुगुड़ा-बिलासपुर के मध्य रद्द रहेगी। रेलवे प्रबंधन ने यात्रियों की असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है।

Share it
Top