Home » देश » ईडी ने कार्ति चिदंबरम, अन्य के खिलाफ दर्ज किया पीएमएलए मामला

ईडी ने कार्ति चिदंबरम, अन्य के खिलाफ दर्ज किया पीएमएलए मामला

👤 Admin 1 | Updated on:19 May 2017 4:33 PM GMT

ईडी ने कार्ति चिदंबरम, अन्य के खिलाफ दर्ज किया पीएमएलए मामला

Share Post

नई दिल्ली, (विप्र) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम और अन्य के खिलाफ सीबीआई की हालिया प्राथमिकी का संज्ञान लेते हुए धनशोधन का एक मामला दर्ज किया है। अधिकारियों ने कहा कि ईडी ने कार्ति, आईएनएक्स मीडिया और इसके निदेशकों पीटर एवं इंद्राणी मुखर्जी समेत सीबीआई की शिकायत में नामजद आरोपियों के खिलाफ एक प्रवर्तन मामला सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) दर्ज की जो पुलिस प्राथमिकी के बराबर है। उन्होंने बताया कि धन शोधन रोकथाम कानून ःपीएमएलएः के प्रावधानों के तहत ईसीआईआर दर्ज की है। अधिकारियों ने बताया कि ईडी इस मामले में किए गए अपराध से मिले लाभ संबंधी आरोप की जांच करेगा और विभिन्न आरोपियों की संपत्ति भी कुर्क की जा सकती है। ईडी ने आईएनएक्स मीडिया के कथित अवैध भुगतान की सूचना मुहैया कराई थी जिसके आधार पर सीबीआई ने प्राथमिकी दर्ज की थी। सीबीआई ने कर जांच को विफल करने के लिए इंद्राणी एवं पीटर मुखर्जी के स्वामित्व वाली एक कंपनी से कथित तौर पर धन हासिल करने के मामले में पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम के चार शहरों में आवास और कार्यालयों पर मंगलवार को छापे मारे थे। पी चिंदबरम और कार्ति ने इन आरोपों को खारिज किया है। सीबीआई ने आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी, रिश्वत हासिल करने, लोक सेवकों को प्रभावित करने और आपराधिक कदाचार के आरोपों में प्राथमिकी दर्ज की थी।

यह आरोप है कि कार्ति ने आईएनएक्स मीडिया से उसके खिलाफ मॉरीशस से निवेश हासिल करने के लिए विदेशी निवेश प्रमोशन बोर्ड ःएफआईपीबीः की शर्तों का उल्लंघन

Share it
Top