Home » देश » वर्ष 2016 तक के सभी लंबित मामलों को मार्च तक निपटाएगा सीआईसी

वर्ष 2016 तक के सभी लंबित मामलों को मार्च तक निपटाएगा सीआईसी

👤 Admin 1 | Updated on:19 May 2017 4:48 PM GMT

वर्ष 2016 तक के सभी लंबित मामलों को मार्च तक निपटाएगा सीआईसी

Share Post

विशेष प्रतिनिधि

नई दिल्ली। मुख्य सूचना आयुक्त आर के माथुर ने आज कहा कि केंद्रीय सूचना आयोग 2016 तक के सभी लंबित मामलों को अगले साल मार्च तक निपटाना चाहता है। आयोग के पास सूचना के अधिकार ःआरटीआईः अधिनियम से जुड़े 26,719 मामले लंबित हैं। मुख्य सूचना आयुक्त के अलावा आयोग में आ" सूचना आयुक्त हैं जो आरटीआई अधिनियम से जुड़े मामलों पर निर्णय लेते हैं फिर चाहे वह उनके समय से निस्तारण की बात हो या फिर उन्हें निस्तारित करने वाले अधिकारी द्वारा कानून की गलत व्याख्या की शिकायत हो। देश में आरटीआई अधिनियम को लागू करने पर आयोजित एक संगोष्"ाr में माथुर ने कहा कि आयोग ने लंबित मामलों का आंकड़ा कम करने के लिये कई कदम उ"ाये हैं। उन्होंने कहा, "आयोग 2016 तक दायर सभी मामलों को अगले साल मार्च तक निस्तारित करेगा।''

Share it
Top