Home » देश » भारत-पाक में वाक युद्ध तेज

भारत-पाक में वाक युद्ध तेज

👤 admin 4 | Updated on:24 May 2017 6:19 PM GMT

भारत-पाक में वाक युद्ध तेज

Share Post

अनिल एस साक्षी

श्रीनगर। एलओसी पर होने वाली कार्रवाईयों के बाद हिन्दुस्तान और पाकिस्तान के बीच 'वाक्युद्ध' शुरू हो गया है। 814 किमी लंबी एलओसी और 264 किमी लंबे इंटरनेशनल बार्डर पर रहने वालों की नजर में वाक्युद्ध, युद्ध से पहले की स्थिति है। नतीजतन करीब 30 लाख सीमावासियों के लिए स्थिति न उगली जाए और न ही निगली जाए वाली हो गई है। हालांकि लाखों लोगों ने बोरिया-बिस्तर बांध लिया है। लोगों को डर इस बात का है कि पाक सेना एकसाथ एलओसी और इंटरनेशनल बार्डर पर कई मोर्चे खोल सकती है। वैसे सेनाधिकारियों ने इसके प्रति अब आशंका जाहिर कर दी है कि सीजपायर शायद ही जीवित रह पाए।

दोनों मुल्कों के बीच वाक्युद्ध उस समय शुरू हुआ जब कल भारतीय सेना ने एलओसी के नौशहरा व नौगाम सेक्टरों में पाकिस्तान के खिलाप की गई दंडात्मक कार्रवाई के वीडियो जारी किए। इसमें दोनों ही सेक्टरों में कई पाक सीमा चौकिओं व बंकरों को नेस्तनाबूद करने को एंटी टैंक मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया था। हालांकि पाकिस्तान ने ऐसी किसी कार्रवाई के होने से इंकार करते हुए उल्ट भारतीय सेना के बंकरों को उड़ाने के वीडियो को जारी कर वाक्युद्ध को और हवा दे दी है। यही नहीं तिलमिलाए पाकिस्तान को तथा उसकी जनता को सहारा देने की खातिर उसकी वायुसेना भी अब मैदान में उतर गई है। पाक वायुसेना का दावा है कि उसके विमानों ने सियाचिन हिमखंड में भारतीय वायुसीमा का उल्लंघन किया है जिसका भारतीय पक्ष ने खंडन किया है। वैसे भारतीय वायुसेना ने सियाचिन में पाकिस्तानी विमानों द्वारा भारतीय वायु क्षेत्र के उल्लंघन के दावों को खारिज कर दिया है। बुधवार को सेना के हवाले से पाकिस्तानी मीडिया में दावा किया था कि पाकिस्तान की वायु सेना के विमानों ने सियाचिन ग्लेशियर के नजदीक भारतीय क्षेत्र में उड़ान भरी है।

Share it
Top