Home » देश » इंसेफेलाइटिस के लिए वृहद टीकाकरण अभियान आज से

इंसेफेलाइटिस के लिए वृहद टीकाकरण अभियान आज से

👤 admin 4 | Updated on:24 May 2017 6:26 PM GMT

इंसेफेलाइटिस के लिए वृहद टीकाकरण अभियान आज से

Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में हर साल सैकड़ों बच्चों की जान लेने वाले इंसेफेलाइटिस की प्रभावी रोकथाम के लिये अपनी तरह के पहले व्यापक कदम के तहत पूर्वी इलाकों के 38 जिलों में 25 मई से एक टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल कुशीनगर से इसकी शुरुआत करेंगे।

प्रदेश सरकार के प्रवक्ता स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने आज यहां प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि जापानी इंसेफेलाइटिस की रोकथाम के लिये वर्ष 2006 से टीकाकरण अभियान शुरू हुआ था लेकिन यह पाया गया है कि करीब 40 प्रतिशत बच्चे नौ से 12 माह पर तथा 16 से 24 माह की आयु पर दी जाने वाली खुराक से वंचित रह जाते हैं।

उन्होंने बताया कि 70 के दशक में शुरू हुए इंसेफेलाइटिस रोग के मुद्दे को 1998 में पहली बार संसद में उ"ाने वाले योगी आदित्यनाथ अब राज्य के मुख्यमंत्री बनने के बाद इसके समूल उन्मूलन के लिये प्रतिबद्ध हैं और इसी के तहत 25 मई से 11 जून तक 38 प्रभावित जिलों में वृहद टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। खुद योगी कल पूर्वाह्न 10 बजे कुशीनगर की मलिन बस्ती में इसकी मुहिम की शुरुआत करेंगे। इस टीकाकरण में 15 साल तक के बच्चों को शामिल किया जाएगा।

सिंह ने बताया कि इस अभियान में राज्य के विभिन्न कैबिनेट तथा अन्य वरिष्" मंत्री अलग-अलग जिलों में जिम्मेदारी सम्भालेंगे। मुहिम के तहत 88 लाख 57 हजार 125 बच्चों को टीके लगाये जाएंगे। उन्होंने कहा कि इंसेफेलाइटिस के खिलाफ पहली बार इतना बड़ा अभियान चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में चलाये जा रही इस मुहिम के लिये केन्द्र सरकार ने एक करोड़ वैक्सीन उपलब्ध करायी हैं।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि जापानी इंसेफेलाइटिस के लिये तो वैक्सीन उपलब्ध है लेकिन एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम ःएईएसः की रोकथाम के लिये कोई टीका नहीं बना है, और इस बीमारी से केवल साफ-सफाई रखकर ही बचा जा सकता है। चूंकि ये दोनों ही बीमारियां गंदगी से होती हैं, लिहाजा स्वच्छता अभियान को भी साथ ही साथ चलाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने इंसेफेलाइटिस से प्रभावित जिलों के सांसदों, विधायकों, जिला पंचायत अध्यक्षों, नगर पंचायत अध्यक्षों, सभासदों तथा ग्राम प्रधानों को भी एक अपील जारी करके इस अभियान में सहयोग मांगा है।

सिंह ने कहा कि जापानी इंसेफेलाइटिस और एईएस के 85 प्रतिशत रोगी दलित या अल्पसंख्यक समाज से आते हैं। उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा "आंसू बहाने वाले लोग अगर इस कार्यक्रम से जुड़ते तो अच्छा होता। उन्हें तो सहारनपुर ःपिछले दिनों साम्प्रदायिक तथा जातीय हिंसा के कारण सुर्खियों में रहने वाला जिलाः जाना अच्छा लगा।''

उन्होंने कहा कि टीकाकरण अभियान के तहत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्राsं तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्राsं पर ही टीके की व्यवस्था की जाएगी, ताकि जापानी इंसेफेलाइटिस से पीड़ित बच्चों को शुरू में ही इलाज मिल जाए।

सिंह ने एक सवाल पर कहा कि उनकी सरकार सहारनपुर में परसों हुई हिंसक घटना के मुद्दे पर मुस्तैदी से काम कर रही है। वरिष्" अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है और उनसे कहा गया है कि वे तभी वापस लौटें जब स्थिति शांतिपूर्ण हो जाए। मुख्यमंत्री ने सभी लोगों से शांति की अपील की है और विपक्ष से भी सहयोग मांगा है।

Share it
Top