Home » देश » उप्र के 38 इंसेफेलाइटिस प्रभावित जिलों में टीकाकरण अभियान शुरू

उप्र के 38 इंसेफेलाइटिस प्रभावित जिलों में टीकाकरण अभियान शुरू

👤 Admin 1 | Updated on:25 May 2017 7:03 PM GMT

उप्र के 38 इंसेफेलाइटिस प्रभावित जिलों में टीकाकरण अभियान शुरू

Share Post

कुशीनगर, (भाषा)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज इंसेफेलाइटिस बीमारी के खिलाफ अभियान को बड़े पैमाने पर सफल बनाने के लिये जन जागरूकता और आम आदमी की सहभागिता पर जोर दिया।

इंसेफेलाइटिस प्रभावित प्रदेश के पूर्वांचल के 38 जिलों में इस बीमारी के खिलाफ अभियान की शुरूआत करते हुये मुख्यमंत्री ने आज कहा " हमने पोलियो और फाइलेरिया का खात्मा किया। अब इंसेफेलाइटिस को खत्म करना हमारा मुख्य लक्ष्य है।''पूर्वांचल क्षेत्र में पिछले चार दशकों में करीब 40 हजार बच्चे इस बीमारी से मौत का शिकार हो चुके है। उन्होंने कहा " आज इस अभियान की शुरूआत का लक्ष्य है कि प्रदेश को जापानी इंसेफेलाइटिस ःजेईः और एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिन्ड्रोम से पूरी तरह से मुक्त कराना है और आने वाले कुछ वर्षो में प्रदेश को पूरी तरह से इंसेफेलाइटिस बीमारी से मुक्त बनाना है। ''मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के आर्शीवाद से यह कार्यक्रम पूरे देश में चल रहा है। लेकिन प्रदेश के पूर्वांचल के इस जानलेवा बीमारी से सर्वाधिक प्रभावित 38 जिलों में यह अभियान प्रमुखता से चलाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि जनता में बीमारी के प्रति जागरूकता फैलाने के अलावा हम आम जनता से भी अपील करते है कि वह स्वच्छता पर और पेयजल की स्वच्छता पर भी ध्यान दें।

योगी ने कहा " हम लोगों को नलों के जरिये स्वच्छ पानी उपलब्ध कराने पर काम कर रहे हैं लेकिन इसमें कुछ समय लग सकता है। लेकिन जिन इलाकें में हैंडपंप लगे हैं वहां लोग पानी उबाल कर पियें।''

उन्होंने कहा कि इस बात के भी प्रयास होने चाहिए कि इस बीमारी से जो लोग बीमार हैं उनको समुचित इलाज की व्यवस्था सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और जिला अस्पतालों में मिले। केवल गंभीर रोगी ही गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कालेज जायें। उन्होंने यह भी कहा कि इस बीमारी के बारे में डाक्टरों और अन्य स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को जानकारी देने के लिये बीआरडी मेडिकल कालेज में विशेष ट्रेनिंग प्रोग्राम भी चलाया जायेगा।

इंसेफेलाइटिस के खिलाफ टीकाकरण अभियान की शुरूआत आज कुशीनगर से की गयी और यह पूर्वांचल के 38 जिलों में 11 जून तक चलेगा। इस अभियान के तहत 15 साल तक के बच्चों का टीकाकरण निःशुल्क किया जायेगा। इस अभियान के तहत इन जिलों के 88 लाख बच्चों के लिये एक करोड़ वैक्सीन केंद्र सरकार ने उपलब्ध कराई हैं।

Share it
Top