Home » NCR » ज्वैलर ने ठगा लाखों का सोना, पीड़ित ने पुलिस आयुक्त से लगाई गुहारों

ज्वैलर ने ठगा लाखों का सोना, पीड़ित ने पुलिस आयुक्त से लगाई गुहारों

👤 admin6 | Updated on:18 May 2017 7:49 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

नई दिल्ली। सोने के जेवर कारीगरों से बनवाकर सप्लाई करने वाले एक व्यापारी से कालका जी के ज्वैलर ने लाखों रुपए की सोने की ज्वैलरी की ठगी कर ली। पीड़ित पिछले दो साल से स्थानीय पुलिस से मदद की आस लगाए था लेकिन कुछ नहीं हुआ। हार कर पीड़ित ने तत्कालीन पुलिस आयुक्त आलोक वर्मा से 16 सितम्बर 2016 को गुहार लगाते हुए अपनी ज्वैलरी या उसके बराबर सोना वापस दिलाने की मांग की लेकिन अभी तक कुछ नहीं हुआ। अपनी शिकायत में पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए बताया कि उसका नाम राकेश वर्मा है और वह वीडनपुरा करोल बाग में रहता है तथा नई दिल्ली में शुभम ज्वैलर के नाम से दुकान से सोने के जेवर कारीगरों से बनवाकर सप्लाई करता है। उसने बताया कि अपने एक परिचित के कहने पर मैसर्स मां कालका ज्वैलरी हाऊस के-79बी, मेन रोड, कालका जी, नई दिल्ली-110019 जिसके मालिक बलविन्दर मल्होत्रा हैं और जिनकी पत्नी सुनीता मल्होत्रा तथा बेटा उदित मल्होत्रा जो इस शोरूम में बतौर मालिक बैठते हैं। उनके कहने पर मैंने सोने के जेवर बनाकर उनके शोरूम पर डिलीवर कर दिए। उन्होंने मेरे साथ दो-तीन डील ठीक-ठाक की फिर सुनीता मल्होत्रा और बलविन्दर मल्होत्रा ने कहा कि हम आपस में भाई-बहन जैसे हैं। हमारी आपसे गुजारिश है कि दीपावली आने में कुछ दिन ही बाकी हैं। आप हमें एक-डेढ़ किलो सोने के जेवर तैयार करके दे दो जिसका हिसाब दीपावली के बाद भैयादूज के अगले दिन चुकता कर देंगे क्योंकि हमारे कालका जी में तीन-चार शोरूम हैं। चाचा-भतीजों के और हमारे सारे शोरूम पर अच्छी सेल हो जाती है और मैं आपका सारा हिसाब चुकता कर दूंगी। जेवरों को फाइनल नहीं करेंगे एप्रूवल पर लेंगे। मैंने उनको 22 कैरेट हालमार्क गोल्ड जेवर तैयार करके दिए। जब मैं दीपावली के बाद उनके शोरूम पर गया तो उन्होंने कहा कि आपका तो ज्यादा सामान नहीं बिका है। लेकिन हमने आपके थोड़े-थोड़े जेवर 3-4 शोरूम पर रखवा दिए हैं और बाकी के जेवर 2-3 दिन में ले जाना। हम रोज उनके शोरूम पर जाते थे। मैं और मेरी पत्नी जब सुनीता मल्होत्रा से मिले तो उसने कहा कि मेरे पति राजस्थान गए हैं जो जेवर आपके बच गए हैं वह जब मेरे पति राजस्थान से आएंगे तो दुकानदारों से हिसाब करके आपकी अमानत आपको सौंप दी जाएगी। हमने कहा कि जो अप्रूवल पर हैं वो तुरन्त वापस करो, नहीं तो ऑन अप्रूवल के चालान पर साइन करके दो क्योंकि मैंने मन में सोचा हो सकता है कि इनकी नीयत बदल जाए और ये मुझे मेरे सोने से बेदखल कर दें। सुनीता मल्होत्रा ने बाकायदा चालान दिनांक 9.11.2014 पर ऑन अप्रूवल के साइन किए और मैंने उनको कहा कि इन जेवरों में मैंने बाजार से पैसा उधार लेकर लगाया हुआ है जिसका भुगतान मुझे तुरन्त करना है। इसके बाद मैं और मेरी पत्नी जब भी कालका जी, उनके शोरूम पर जाते तो बलविन्दर मल्होत्रा कभी नहीं मिला और न ही फोन उठाता था। सुनीता मल्होत्रा जो मुझे अपना भाई कहती थी, धीरे-धीरे अभद्र भाषा का प्रयोग करने लग गई और मेरे शोरूम जाने पर मुझे मानसिक रूप से प्रताड़ित करती थी और बदतमीजी से पेश आती थी और क्योंकि उसकी नीयत खराब थी, अपनी जानकारी की महिलाओं को बुलाकर मुझे दोबारा न आने की धमकी देती थी। मैं हारकर कालका जी की ज्वैलर्स एसोसिएशन के प्रधान के कार्यालय में गया और सारी व्यथा सुनाई। उन्होंने कहा कि आप गलत लोगों के चुंगल में फंस गए हैं। ये लोग तो जेल काटकर भी आ चुके हैं और मार्केट में किसी का भी पैसा नहीं चुकाते। इनके ऊपर पहले से ही कई धोखाधड़ी के केस दर्ज हैं।इस प्रकरण को लगभग दो वर्ष हो चुके हैं। तब से हम पुलिस मदद के लिए कालका जी थाने में कई बार गए लेकिन स्थानीय पुलिस ने हमारी किसी भी तरह की मदद नहीं की। मैं गहरे डिप्रेशन में चला गया तथा मैं काफी समय तक इससे उभर नहीं पाया। पीड़ित ने पुलिस आयुक्त से गुहार लगाते हुए कहा है कि मेरे आभूषण अन्यथा उसके बराबर शुद्ध सोना जोकि करीब 850 ग्राम मुझे वापस दिलवाया जाए तथा इन लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी करने के लिए उपयुक्त कानूनी कार्यवाही की जाए।

Share it
Top