Home » NCR » बहादुर पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया पुलिस आयुक्त ने

बहादुर पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया पुलिस आयुक्त ने

👤 admin6 | Updated on:22 May 2017 7:14 PM GMT

बहादुर पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया पुलिस आयुक्त ने

Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

नई दिल्ली। पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने अपनी जान जोखिम में डालकर एक कुख्यात बीसी लुटेरे को पकड़ने वाले दो पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया है। इनके नाम एएसआई शिवशंकर और कांस्टेबल विनय हैं। पकड़े गए आरोपी का नाम सोनू उर्फ काना है। मुकुंद विहार, करावल नगर का रहने वाले सोनू कुख्यात बीसी हैं। पुलिस ने उसके पास से सेंधमारी के औजार और एक बाइक बरामद की है।

नार्थ ईस्ट जिले के डीसीपी डॉ. अजीत कुमार सिंगला द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 21 मई की रात एक बजे लड़ाई की जानकारी मिलने के बाद थाना करावल नगर में तैनात एएसआई शिवशंकर और कांस्टेबल विनय घटनास्थल की ओर जा रहे थे। जब वह अंकुर एन्क्लेव में यादव गली के पास पहुंचे तो उन्होंने एक बाइक पर दो युवकों को आते हुए देखा। शक होने पर उन्होंने उसे रुकने का इशारा दिया लेकिन बाइक चला रहे युवक ने बाइक नहीं रोकी तो एएसआई शिवशंकर ने अपनी बाइक उसके आगे अड़ा दी। अचानक ब्रेक लगाने से आरोपियों की बाइक स्लिप हो गई। एएसआई शिवशंकर ने एक युवक को पकड़ा लेकिन वह उन्हें चोट पहुंचाकर भागने में कामयाब हो गया। कांस्टेबल विनय कुमार ने दूसरे युवक को पकड़ा तो उसने भी सेंधमारी के औजार से कांस्टेबल पर हमला कर दिया। काफी देर की मशक्कत के बाद विनय ने उसे काबू कर लिया। आरोपी की पहचान कुख्यात बीसी सोनू के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका मूल नाम अशोक है और वह अंकुर विहार, लोनी, गाजियबाद का रहने वाला है। वह अपने दोस्त के साथ उस एरिया में बाइक चुराने की प्लानिंग कर रहा था लेकिन पकड़ा गया।

Share it
Top