Home » NCR » `आई एंड ईयर स्कीम' की मदद से सुलझाया ब्लाइंड मर्डर केस

`आई एंड ईयर स्कीम' की मदद से सुलझाया ब्लाइंड मर्डर केस

👤 admin6 | Updated on:22 May 2017 7:24 PM GMT
Share Post

वीर अर्जुन संवाददाता

नई दिल्ली। नार्थ वैस्ट जिले की थाना आदर्श नगर पुलिस ने आई एंड ईयर स्कीम में दर्ज एक नागरिक मोनू की मदद से एक ब्लाइंड मर्डर केस को सिर्फ 12 घंटे में सुलझाने में कामयाबी हासिल की है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान राकेश और सलमान अंसारी के रूप में हुई है। सलमान अंसारी इससे पहले भी दो मामलों में शामिल रहा है।

नार्थ वैस्ट जिले के डीसीपी मिलिंद दुम्बेरे द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 21 मई को आदर्श नगर ओवर ब्रिज के पास एक युवक को चाकू मारने की जानकारी मिली थी। स्थानीय पुलिस वहां मौके पर पहुंची और घायल को बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया। लेकिन ज्यादा खून निकल जाने के कारण उसकी मृत्यु हो गई। मृतक की पहचान संजय के रूप में हुई। संजय आजादपुर में किराये के मकान में रहता था और एक प्राइवेट कंपनी में सिक्युरिटी गार्ड के रूप में भी काम करता था। आरोपियों को पकड़ने के लिए एसएचओ आदर्श नगर अनिल मलिक के नेतृत्व में इंस्पेक्टर शीशपाल एसआई संदीप, सतवंत सिंह, दीपक भारद्वाज, हिमांशु कांस्टेबल सतेन्द्र, विकास और सुरेश की टीम गठित की गई।

इस टीम ने आई एंड ईयर स्कीम की मदद से आरोपियों के बारे में जानकारी जुटाकर उन्हें अरेस्ट कर लिया। पूछताछ में आरोपी राकेश ने बताया कि मृतक का हीरा नामक युवक से झगड़ा हो रहा था। जब उसने बीच-बचाव का प्रयास किया तो मृतक संजय ने उसे ही पीट दिया और आदर्श नगर ओवर ब्रिज की ओर चला गया। इसी बीच राकेश की मुलाकात सलमान अंसारी से हुई। दोनों ने संजय को रोक लिया और उनमें लड़ाई होने लगी। इसी बीच सलमान ने चाकू निकालकर राकेश को दिया और राकेश ने उसे संजय के पेट में घोंप दिया जिसके चलते बाद में उसकी मौत हो गई।

Share it
Top