Home » NCR » पंचम श्रीराम अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस इन फायनेंशियल जर्नलिज्म के विजेताओं की घोषणा

पंचम श्रीराम अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस इन फायनेंशियल जर्नलिज्म के विजेताओं की घोषणा

👤 admin6 | Updated on:22 May 2017 7:24 PM GMT
Share Post

नई दिल्ली, (वीअ)। श्रीराम अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस इन फायनेंषियल जर्नलिज्म के पांचवे सत्र का यहां ट्राइडेंट होटल के सभागार में दिनांक 19 मई, 2017 को भव्य आयोजन किया गया। श्रीराम केपिटल के अध्यक्ष श्री अजय पिरामल ने सभी विजेताओं को सम्मानित किया।

वरिश्" पत्रकार श्री ए.के. भट्टाचार्य को प्रतिश्"ित लाइफटाइम एचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया वहीं हॉल ऑफ फेम का अवॉर्ड डॉ. अषोक देसाई को श्रीराम अवॉर्ड्स फॉर एक्सीलेंस इन फायनेषियल जर्नलिज्म के पांचवे सस्करण में प्रदान किया गया। विजेताओं और उपविजेताओं का श्रेणीवार विवरण इस प्रकार है ः आर्थिक नीति - विजेता श्री एम. राजषेखर, उपविजेता मिस सारिका मल्होत्रा, वित्तीय बाजार - विजेता श्री एस. उमामहेष्वर, उपविजेता श्री नरेन्द्र नाथन, वित्तीय संस्थाएं - विजेता श्री बिजॉय इदिचरैया, उपविजेता श्री अनूप रॉय , सेक्टरल इष्यूज(क्षेत्रीय मसले) - विजेता श्री गौतक दास एवं मिस अजिता षषिधर, उपविजेता मिस आरती कृश्णन और श्री अनिलेष महाजन। इस भव्य समारोह में विभिन्न क्षेत्रों की प्रख्यात सख्सियतें जिनमें ब्यूरेट्स एवं सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र के कॉरपोरेट कप्तान भी उपस्थित थे जिन्होंने विजेताओं का करतल ध्वनि से स्वागत किया। श्रेश्" आलेखों को विषेश बुकलेट के रूप में प्रकाषित कर उपस्थित अतिथियों को वितरित की गई।

इस अवसर पर पिरामल एन्टरप्राइजेज लि. और श्रीराम केपिटल लिमिटेड के अध्यक्ष श्री अजय पिरामल ने कहा `` श्रीराम अवॉर्ड फॉर एक्सीलेंस इन फायनेंषियल जर्नलिज्म वित्त क्षेत्र के पत्रकारों को आर्थिक नीति पर उनके षानदार आलेखों, क्षेत्रीय मुद्दो, वित्तीय बाजार एंव सस्थानों को वित्तीय पत्रकारिता के क्षेत्र उनके योगदान के लिए सम्मानित किए जाने का एक अनू"ा रास्ता है। उन्होंने कहा कि इस लगातार पांचवे वर्श , यह अवॉर्ड पत्रकारिता में सबसे तेज मानसिकता वाले पत्रकारों को प्रोत्साहित करने तथा अपने सारगर्भित आलेखों से हमारे देष को लगातार प्रेरित करने के उद्देष्य से आयोजित किया गया है। इन पुरस्कारों के विजेताओं अपनी ``पत्रकारिता की कला`` की श्रेणी में श्रेश्"तम काम किया है।`` इंस्टीट्यूट फॉर फायनेषियल मैनेजमेंट एण्ड रिसर्च (आईएफएमआर), चेन्नई ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और इस चयन प्रािढया में नामंकनों में से श्रेश्"तम का स्वतंत्र एवं निश्पक्ष रूप से चयन किया, और उन्हें निर्णायक मण्डल के विचारार्थ पेष किया।

सम्मानित स्वतंत्र निर्णायक मण्डल के सदस्यों श्री गोपाल श्रीनिवासन (अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेषक -टीवीएस केपिटल लिमिटेड), श्री श्रीनिवासन के. स्वामी (चेयरमैन एवं प्रबन्ध निदेषक आर.के.स्वामी बीबीडीओ, मिस आषु सुयष (एमडी एवं सीईओ ािढसिल) श्री आदित जैन (अध्यक्ष आईएमए एषिया), श्री स्वामीनाथन एस. अय्यर, परामषी सम्पादक इकोनॉमिक टाइम्स, श्री टी. एन. निनान (अघ्यक्ष बिजनेस स्टेण्डर्ड) और श्री आर. जगन्नाथन (प्रख्यात पत्रकार एवं वर्श 2015 के लाइफटाइम एचीवमेंट सम्मान के विजेता) षामिल थे।

Share it
Top