Home » NCR » एनआरएमयू द्वारा `सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों के लिए कैशलेस स्कीम' पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन

एनआरएमयू द्वारा `सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों के लिए कैशलेस स्कीम' पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन

👤 admin6 | Updated on:22 May 2017 7:24 PM GMT

एनआरएमयू द्वारा `सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों के लिए कैशलेस स्कीम पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन

Share Post

नई दिल्ली, (वीअ) । आज नारदर्न रेलवे मेन्स यूनियन द्वारा श्री टी एन बाजपेई मेमोरियल हाल,नई दिल्ली में ''सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों के लिए कैशलेस स्कीमविषयपर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें250के लगभग सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर रेलवे बोर्ड के सदस्य कार्मिक श्री प्रदीप कुमार,मुख्य अतिथि थे और विशिष्ठ अतिथियो में डीजी (स्वास्थ्य सेवा) डा. अनिल कुमार और अतिरिक्त सदस्य ( कार्मिक) रेलवे बोर्ड,श्री मनोज पांडेय के अलावा उत्तर रेलवे केमुख्य चिकित्सा निदेशक,डा. सुनील कपूर,मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री अगंराज मोहन,दिल्ली मंडल के रेल प्रबंधक श्री आर एन सिंह उपथित थे। इसके अतिरिक्त उत्तर रेलवे मुख्यालय एवं और दिल्ली मंडल से अनेको अधिकारी भी उपस्थिति थे ।

इस अवसर पर विचार व्यक्त करते हुए आल इंडिया रेलवे मेन्स फेडरेशन एवं नारदर्न रेलवे मेन्स यूनियन के महामंत्री श्री शिव गोपाल मिश्र ने कहा कि कैशलेस चिकित्सा स्कीम की सुविधा सभी सीजीएचएस के दायरे में आने वाले कर्मचारियों को सभी इम्पैनलड प्राइवेट अस्पतालो में दी जा रही है परन्तु भारतीय रेलवे में यह सुविधा अभी नही दी जा रही है जिससे रेल कर्मचारी इसका लाभ नही उठा पा रहे है। उन्होने आगे कहा कि सीजीएचएस की तरह ही रेलवे में भी इस सुविधा को प्रदान किया जाय,जिससे सेवानिवृत्त रेल कर्मचारी और सेवारत रेल कर्मचारी इसका समुचित लाभ उठा सके।श्री मिश्रा ने कहा कि सेवानिवृत्ति के पश्चात आयु बढ़ने पर मनुष्य को अनेंको रोग ग्रसित करना शुरू कर देते है और इस अवस्था में समुचित चिकित्सा की व्यवस्था होना अति आवश्यक है और आज के समय में चिकित्सा दिनो-दिन महंगी होती जा रही है। अतः कैशलेस चिकित्सा स्कीम को सही मायने में लागू किया जाना अति आवश्यक है एवं इसमें30हजार रूपये की शर्त को समाप्त कर पूरी तरह कैशलेस स्कीम के रूप में लागू किया जाय।नारदर्न रेलवे मेन्स यूनियन के केन्द्राrय अध्यक्ष श्री एस के त्यागी ने कहा कि अभी तमाम रेल कर्मचारियों को आपात स्थिति में किसी प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराना पड़ जाता है जिसका खर्च उन्हे स्वयं वहन करना पडता है। इस स्कीम द्वारा वे अपने नजदीकी अस्पतालों में आपात स्थिति में भी इलाज करा सकते है। इस अवसर पर नारदर्न रेलवे मेन्स यूनियन के सहायक महामंत्री श्री डी एन चौबे,पाम सिंह,दिल्ली मंडल के मंडल अध्यक्ष श्री धनश्याम दास एवं मंडल मंत्री श्री अनूप शर्मा सहित यूनियन के सैकडों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इस विचार गोश्ठी को हेडक्वार्टर एवं मंडल के अनेको अधिकारियो और यूनियन के पदाधिकारियों ने भी संबोधित करते हुए अपने विचार रखे ।

Share it
Top